ग्वालियर में प्रेमी की सगाई से नाराज छात्रा ने खुद को लगाई आग, सामने आया वीडियो

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
ग्वालियर में प्रेमी की सगाई से नाराज छात्रा ने खुद को लगाई आग, सामने आया वीडियो

Gwalior. ग्वालियर के मुरार इलाके में प्रेमी की सगाई से नाराज होकर एक छात्रा ने उसी के घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली। इस घटना का वीडियो सामने आया है जिसमें छात्रा पेट्रोल ले जाती हुई दिखाई दे रही है। इसके बाद छात्रा खुद को आग के हवाले कर देती है। आसपास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाई। छात्रा ने एसएलपी कॉलेज से कुछ ही दूरी पर खुद को आग के हवाले कर दिया। आग लगने से छात्रा 80 से 90 फीसदी झुलस गई है।




— TheSootr (@TheSootr) April 29, 2022



प्रेमी की सगाई से नाराज थी छात्रा



छात्रा का नाम सृष्टि चौहान बताया जा रहा है। सृष्टि के पिता सत्येंद्र सिंह चौहान डबरा में शिक्षक हैं। उन्होंने बताया कि वे सुबह सृष्टि को कॉलेज छोड़ने के बाद अपने स्कूल चले गए थे। थोड़ी देर बाद उन्हें खबर मिली कि सृष्टि ने अपने प्रेमी के घर के बाहर खुद पर पेट्रोल डालकर जान देने की कोशिश की है। उनका कहना है कि सृष्टि किसी आशीष पाठक नाम के युवक से शादी करने की बात कह रही थी जिसकी दो दिन पहले ही सगाई हुई है।



80 से 90 फीसदी झुलसी छात्रा



आग लगने से छात्रा 80 से 90 फीसदी झुलस गई है। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फौरन मौके पर पहुंची और छात्रा को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस सृष्टि के बयान का इंतजार कर रही है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।


छात्रा Student आग पेट्रोल MP News girl मध्यप्रदेश की खबरें fire MP petrol आत्महत्या मध्यप्रदेश Gwalior SUICIDE ग्वालियर