INDORE :प्रेमिका ने प्रेमी से लिया धोखे का बदला, पहले रेप का मामला दर्ज कराया ,फिर तुड़वाई शादी

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
INDORE :प्रेमिका ने प्रेमी से लिया धोखे का बदला, पहले रेप का मामला दर्ज कराया ,फिर तुड़वाई शादी

नितिन जैन , INDORE



वह पहले मिले ,फिर दोस्ती  ,फिर प्यार हुआ, प्यार इस कदर बढ़ा कि साथ में रहने के लिए लिव इन  का रास्ता चुन लिया, लेकिन थोड़े समय बाद प्रेमी का दिल प्रेमिका से उठ गया और वह उससे दूर होते होते लापता हो गया,  पर यह लापता आशिक जानता नहीं था कि 1 दिन उसकी शादी की राह  में उसकी पुरानी प्रेमिका ही सबसे बड़ा रोड़ा बन जाएगी।  जी हां प्यार और धोखे की है दास्तान थोड़ी फिल्म नजर आती है लेकिन यह पूरा मामला इंदौर के महिला थाने में बतौर एक अपराध दर्ज किया जा चुका है।  मामला मिल  इलाके में रहने वाली युवती का है जिसे अमूल गवली नमक युवक ने न सिर्फ धोखा दिया बल्कि आरोप है कि उसने युवती से  शारीरिक संबंध भी बनाए और मौका लगते ही शादी से पलट गया।  



क्या हे पूरा मामला



पीड़िता का आरोप है कि 2015 में सहेली के दोस्त ने अमूल गवली को उससे मिलवाया और उसके बाद धीरे-धीरे उसकी मुलाकात दोस्ती और फिर प्यार में बदल गई.  दोनों ने आपस में प्यार पनपने के बाद लिव-इन में रहने का निर्णय लिया और कुछ समय बाद साथ रहना शुरू कर दिया।  आरोप है कि 2016 में अमूल् ने  दिवाली के मौके पर युवती को शादी का प्रस्ताव दिया और फिर अपने भाई की बेटी के बर्थडे पर घर ले गया जहां उसने युवती से जबरदस्ती संबंध बनाएं।  हालांकि उस दौरान अमूल ने शादी का वादा किया था लेकिन किसी और लड़की से  सगाई होने के बाद उसने युवती का  फोन उठाना बंद कर दिया।  आरोप है कि 7 साल के संबंध के दौरान शादी का झांसा देकर अमूल ने कई बार युवती के साथ  संबंध बनाए। 



सोशल मीडिया पर प्रेमी की होने वाली पत्नी को  ढूंढा



अमूल  के खिलाफ उसकी प्रेमिका ने जून माह में रेप का मामला दर्ज कराया था और लगातार वह अमूल को तलाशने में लगी हुई थी जैसे ही पीड़िता को अमूल की शादी महाराष्ट्र के चंद्रपुर में एक युवती से होने की बात पता चली उसने सोशल मीडिया पर युवती को ढूंढ कर रेप की एफ आई आर करवाई और कुछु दिन पहले उसकी कॉपी  युवती को भेज दी जिसकी वजह से अमूल की शादी टूट गई है। 


प्रेमी तुड़वाई शादी मामला दर्ज कराया धोखे का बदला broke marriage प्रेमिका filed a case on her lover took for cheating रेप rape girlfriend REVENGE