भोपाल. पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) में एक्साइज ड्यूटी (Excise Duty) घटाने के केंद्र के ऐलान लोगों ने राहत की सांस ली है। अब शिवराज सरकार भी लोगों को दिवाली का तोहफा देने जा रही है। CM शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश में भी पेट्रोल-डीजल के दाम और कम करने के लिए वेट घटाने का फैसला लिया है, जो आज दिवाली के दिन से ही लागू हो जाएगा। हालांकि, अभी ये साफ नहीं है कि दाम कितने कम होंगे। केंद्र सरकार के रेट घटाने के बाद 4 नवंबर की सुबह कई जिलों में पेट्रोल 6 और डीजल 12 रुपए से ज्यादा सस्ता हुआ।
भोपाल में अब ये रेट
भोपाल में 4 नवंबर की सुबह पेट्रोल 6.27 रुपए और डीजल के रेट में 12.50 रुपए प्रति लीटर का फर्क आया। 3 नवंबर को पेट्रोल 118.83 रुपए और डीजल के रेट 107.90 रुपए प्रति लीटर तक थे, लेकिन गुरुवार की सुबह रेट में बदलाव हुआ। इसके बाद पेट्रोल 112.56 रु. और डीजल के रेट 95.40 रुपए प्रति लीटर हो गए।
शिवराज का ट्वीट
मध्यप्रदेश में भी डीजल पेट्रोल के दाम और कम करने के लिए रेट घटाने का हमने फैसला किया है, जो आज दीपावली के दिन से ही लागू होगा। https://t.co/YGY6cziSTk
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) November 4, 2021
6 महीने में 20 रुपए लीटर तक महंगा पेट्रोल
बीते 6 महीने में पेट्रोल और डीजल की कीमत आसमान पर पहुंच गईं। पेट्रोल 20.42 रुपए और डीजल 18.92 रुपए प्रति लीटर तक महंगा हो गया। मध्य प्रदेश के अनूपपुर और बालाघाट में सबसे महंगा पेट्रोल बिका।