Bhopal. सरकारी नौकरी(Government job preparation) की तैयारी करने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी है। मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में सितंबर(september) से नवंबर(november) तक बंपर भर्तियां निकलेंगी। इन तीन महीनों में 9 भर्ती परीक्षाएं होंगी। प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड(professional examination board) ने आने वाली भर्ती परीक्षाओं को लेकर कैलेंडर(calendra) जारी किया है।
जानें मंथ-टू-मंथ परीक्षाएं
सितंबर:
सितंबर में चतुर्थ श्रेणी(Fourth class)में स्टेनोग्राफर(stenographer),सहायक ग्रेड थर्ड,स्टेनोटायपिस्ट,डाटा एंट्री ऑपरेटर के पेपर होंगे। इसक अलावा कौशल विकास संचालनालय के अंतर्गत प्रशिक्षण अधिकारी की भर्ती परीक्षा, सहायक लोक विश्लेषक(assistant public analyst),रसायनज्ञ समेत कई अन्य पदों के लिए भर्ती परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी।
अक्टूबर:
अक्टूबर में पैरामेडिकल(paramedical)और नर्सिंग समूह की संयुक्त भर्ती परीक्षा,कार्यक्रम प्रबंधक, साइकेट्रिक सोशल वर्कर(psychiatric social worker),हॉउस कीपर,बाल संरक्षण जिला प्रबंधक कौशल उन्नयन,रोजगार भर्ती परीक्षा(employment recruitment exam) और जूनियर लेखा अधिकारी(Junior Accounts Officer) समेत अन्य पदों के लिए भर्ती होगी।
नवंबर:
नवंबर में वन रक्षक भर्ती परीक्षा,समूह-2,उप समूह-4 संयुक्त भर्ती और जेल उप निरीक्षकभर्ती के लिए एग्जाम होंगे।