मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, 18 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए खुशखबरी, 18 हजार से ज्यादा शिक्षकों की होगी भर्ती

BHOPAL. मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। यहां पर शिक्षक भर्ती का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार अब खत्म हो गया है। दरअसल मध्यप्रदेश में 18 हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती निकली है। सरकार ने स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में 18 हजार पदों पर प्राइमरी टीचर्स की भर्ती निकाली है। ये सभी भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग भर्ती 2022 के तहत होगी। सरकार इसकी तैयारी में जुट गई है। 




प्राइमरी टीचर्स की भर्ती करने की तैयारी में जुटी सरकार



उम्मीदवार इन पदों पर 17 नवंबर से ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है।  इन 18 हजार पदों में से स्कूल शिक्षा विभाग में 7,429 और जनजातीय कार्य विभाग के और स्कूलों में 11098 पदों पर टीचर्स की भर्ती की जाएगी। 



publive-image



MPOnline पोर्टल से मिलेगी जानकारी



मध्य प्रदेश के आयुक्त, लोक शिक्षण अभय वर्मा ने विज्ञप्ति जारी की है। इसके मुताबिक, मध्य प्रदेश राज्य स्कूल शिक्षा सेवा शैक्षणिक वर्ग सेवा शर्तें एवं भर्ती नियम 2018 और इन नियमों में समय-समय पर किए गए संशोधनों के अनुसरण में प्राइमरी टीचर्स के रिक्त पदों की पूर्ति के लिए डिटेल डिस्क्रिप्शन, नियम, निर्देश, प्रोसेस, रिक्तियों, रिजर्वेशन, क्वालिफिकेशन जानकारी एमपी ऑनलाइन पोर्टल पर 31 अक्टूबर 2022 से उपलब्ध रहेगी। नियुक्ति आदेश संबंधित विभागों द्वारा उनके विभाग में प्रचलित नियमों के मुताबिक जारी किए जाएंगे। विज्ञप्ति में ये भी बताया गया है कि प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड मध्यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित प्राइमरी टीचर्स एलिजिबिलिटी परीक्षा 2020 में पात्र पाए गए उम्मीदवारों से स्कूल शिक्षा विभाग के अंतर्गत रिक्त पदों की पूर्ति की जा रही है।


MP News एमपी समाचार Govt Job Madhya Pradesh MP Teachers Recruitment 18 Thousand Teachers Recruitment MP Shivraj Govt सरकारी नौकरी मध्य प्रदेश एमपी शिक्षक भर्ती 18 हजार शिक्षक भर्ती मप्र शिवराज सरकार