ऑनलाइन लोन की पेशकश करने वाले ऐप पर गूगल ने बड़ा एक्शन लिया है...जनवरी से लेकर अब तक गूगल ने लगभग दो हजार ऐप को प्ले स्टोर से हटाया है...गूगल से मिली जानकारी के अनुसार लोन देने की शर्तों को न मानने, जानकारी को गलत तरीके से पेश करने और लोन वसूलने के तरीके को लेकर इन ऐप के खिलाफ कार्रवाई की गई है...उधर मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक दिन पहले ही गुरूवार को इन ऐप पर कार्रवाई करने के लिए कहा था...लेकिन शुक्रवार तक गूगल की कार्रवाई के बाद गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गूगल के इस कदम का स्वागत करते हुए हिदायत भी दी...
#GoogleLoanAppAction #PlayStore2000AppBan #OnlineLoanApp #HomeMinisterNarottamMishra