गाडरवारा में प्लेटफार्म पर वेंडर से रंगदारी टैक्स की मांग, जीआरपी ने आरोपी को किया गिरफ्तार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
गाडरवारा में प्लेटफार्म पर वेंडर से रंगदारी टैक्स की मांग, जीआरपी ने आरोपी को किया गिरफ्तार

Narsinghpur. यूं तो रेलवे स्टेशनों पर वेंडर लगाने के लिए रेलवे से अनुमति के साथ एक निश्चित राशि जमा करानी पड़ती है। लेकिन छोटे और मझौले रेलवे स्टेशनों में रेलवे प्लेटफार्म पर वेंडरों से असामाजिक तत्व हफ्तावसूली में लगे रहते हैं। एक ऐसा ही मामला सामने आया है, हालांकि इस मामले में जीआरपी ने रंगदारी टैक्स की डिमांड करने वाले मामला दर्ज करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 



शराब पीने के लिए मांगे थे पैसे



दरअसल गाडरवारा स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 पर मिल्क पार्लर के संचालक ने हल्के अहिरवार ने जीआरपी को शिकायत की थी कि रंजीत कुचबंधिया नाम का युवक उसके वेंडर पर पहुंचा और शराब पीने के लिए रुपए देने की डिमांड की। मना करने पर गालीगलौज और जान से मारने की धमकी देते हुए उसके साथ बुरी तरह मारपीट कर दी और मौके से फरार हो गया। जीआरपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी की पतासाजी शुरू कर दी। पूछताछ में पता चला कि आरोपी प्लेटफार्म के सभी वेंडर्स से चाहे जब धौंस दिखाकर वसूली करता रहता है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी रंजीत को गिरफ्तार कर लिया है। 



पुलिस गिरफ्त में निकल गई हेकड़ी



जीआरपी ने जैसे ही आरोपी को गिरफ्तार किया और थाने लाकर उस पर गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई की तो उसकी पूरी रंगदारी पसीने के साथ बहने लगी। आरोपी हाथ-पैर जोड़कर कड़ी कार्रवाई न करने के लिए गिड़गिड़ाने लगा। लेकिन जीआरपी ने उस पर मामला दर्ज कर उसे न्यायालय में पेश कर दिया जहां से उसे जेल भेज दिया गया। 


Goonda Tax at the station in Narsinghpur Narsinghpur News जीआरपी ने आरोपी को किया गिरफ्तार गाडरवारा में प्लेटफार्म पर वेंडर से रंगदारी टैक्स की मांग Narsinghpur में स्टेशन पर गुंडाTax GRP arrested the accused demand of extortion tax from the vendor on the platform in Gadarwara नरसिंहपुर न्यूज़