अतुल अग्रवाल, Sagar. मध्य प्रदेश में सूदखोरों और माफिया को लेकर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान काफी सख्ती बरत रहे हैं। इस बीच शिवराज सरकार में वरिष्ठ मंत्री गोपाल भार्गव ने सूदखोरों को लेकर फेसबुक पर पोस्ट लिखी है। उन्होंने लिखा कि मैं वतन का रखवाला हूं। अगर कोई माफिया और सूदखोर के चंगुल में फंसा है तो पुलिस में शिकायत कराएं।
width="500" height="609" style="border:none;overflow:hidden" scrolling="no" frameborder="0" allowfullscreen="true" allow="autoplay; clipboard-write; encrypted-media; picture-in-picture; web-share">
मंत्री ने इसलिए की अपील
मंत्री भार्गव की यह अपील गढ़ाकोटा थाने में सूदखोरों से पीड़ित लोगों की शिकायत के बाद आई है। वहीं, थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि 1 अप्रैल से 15 अप्रैल तक सूदखोरी को लेकर गढ़ाकोटा थाने में 9 केस दर्ज किए गए हैं। लोग जागरूक हो रहे हैं और थाने में आकर शिकायतें दर्ज करा रहे है। आगे और भी मामले दर्ज होने की संभावना है। प्रदेश सरकार द्वारा सूदखोरों पर चलाएं जा रहे अभियान में गढ़ाकोटा पुलिस भी संकल्पित है।
पोस्ट लिखने को लेकर ये बोले भार्गव
मैंने पोस्ट इसलिए डाली कि गढ़ाकोटा नगर ही नहीं कई इलाकों के कई लोग सूदखोरों के चक्कर में घर छोड़ रहे हैं, फांसी लगा लेते हैं। प्रदेश में इसके खिलाफ कानून भी बना है। हम, हमारी व्यवस्था, हमारी सरकार सूदखोरों को लेकर सख्त है। मुझे यहां के लोगों ने विधायक और पार्टी ने मुझे मंत्री बनाया। जो लोग सूदखोरों के परेशान होकर बाहर चले गए हैं, मैं उनके हितों की रक्षा करूंगा।
कौन हैं गोपाल भार्गव?
1 जुलाई 1952 को जन्मे गोपाल भार्गव मध्य प्रदेश सरकार में पीडब्ल्यूडी मंत्री हैं। भार्गव मध्य प्रदेश बीजेपी के अकेले नेता हैं जो लगातार 15 साल तक कैबिनेट मंत्री रहे। भार्गव वर्तमान में रहली से विधायक हैं। वे लगातार 8 बार विधायक रहे हैं। 1984 में पहली बार विधानसभा में चुनकर आए थे।