इंतजामों की खुली पोल: डिंडोरी में तेज बारिश के चलते हजारों क्विंटल धान भीगी

author-image
एडिट
New Update
इंतजामों की खुली पोल: डिंडोरी में तेज बारिश के चलते हजारों क्विंटल धान भीगी

डिंडोरी. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के डिंडोरी (Dindori) जिले में अचानक रुक-रुक के हो रही तेज बारिश (Rain) और ओलावृष्टि (hail) के कारण जिले के अधिकतम धान खरीदी केंद्रों (paddy procurement centers) में बाहर रखी धान पानी में भीग गई है। मौसम की मार और प्रशासन की बदइंतजामी के कारण किसानों की उपज बर्बाद होने की कगार पर है। जिले के धान खरीदी केंद्रों की लापरवाही से या सरकारी सिस्टम की सुस्ती से हजारों क्विंटल धान खुले में रखने के कारण खराब हो रही है।





किसान भारी परेशान : यह स्थिति एक केंद्र की नहीं बल्कि अधिकतर केंद्रों की है। एक ओर जहां बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की खेतों में लहराती फसल बर्बाद हो रही है, वहीं दूसरी ओर खेतों से पककर आया अनाज बदइंतजामी का शिकार हो रहा है। धान खरीदी की तिथि नजदीक आने के कारण बड़ी संख्या में किसान अपनी उपज लेकर धान खरीदी केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। लेकिन सरकार के पंजीयन पोर्टल से SMS न आने के कारण उनकी उपज की तौल नहीं हो पा रही है जिसके कारण हजारों क्विंटल धान खुले आसमान के नीचे पड़ा है।





SMS का किसानों को इंतजार : किसानों का कहना है कि मोबाइल में मैसेज न आने के कारण सैकड़ों किसानों की धान बाहर ही रखी रह गई। आपको बता दें कि धान खरीदी करने के लिए 15 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। यदि किसानों के पास मैसेज नहीं आया, तो धान रखा रह जाएगा जिससे किसानो को भारी नुकसान हो सकता है। 



 



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Rain DINDORI डिंडौरी बारिश Hailstorm ओलावृष्टि paddy procurement centers धान खरीदी केंद्रों