IPS पुरुषोत्तम शर्मा को बहाल नहीं करना चाहती MP सरकार, हाईकोर्ट में करेगी अपील

author-image
Rahul Garhwal
एडिट
New Update
IPS पुरुषोत्तम शर्मा को बहाल नहीं करना चाहती MP सरकार, हाईकोर्ट में करेगी अपील

Bhopal. मध्यप्रदेश के 1986 बैच के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा को मध्यप्रदेश सरकार बहाल नहीं करना चाहती है। पौने दो साल से निलंबित चल रहे प्रदेश के सीनियर आईपीएस शर्मा की सुनवाई करने के बाद केंद्रीय प्रशासनिक न्यायाधिकरण (कैट) ने 5 मई को उन्हें बहाल करने के आदेश दिए हैं। कैट का आदेश मिलने के बाद गृह विभाग के अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा ने कहा है कि हम कैट के आदेश पर विधिक राय ले रहे हैं। इसके बाद इस आदेश के खिलाफ हाईकोर्ट में अपील दायर करने का निर्णय लिया जाएगा।



घरेलू हिंसा का वीडियो हुआ था वायरल



पुरुषोत्तम शर्मा का 2020 में घरेलू हिंसा का वीडियो वायरल हुआ था। इसके बाद ही राज्य शासन ने उन्हें 29 सितंबर 2020 को निलंबित कर दिया था। इसके बाद उनके निलंबन को पांच बार बढ़ाया जा चुका है। इस पर पुरुषोत्तम शर्मा ने अपनी बहाली को लेकर कैट में याचिका दायर की थी। सुनवाई के बाद कैट ने आईपीएस शर्मा को बहाल करने के आदेश दिए।



क्या था घरेलू हिंसा का पूरा मामला



आईपीएस शर्मा का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वो पत्नी के साथ मारपीट करते नजर आ रहे थे। इस मामले में तत्कालीन डीजीपी ने स्वत: संज्ञान लेते हुए शर्मा को निलंबित कर दिया था। आईपीएस शर्मा और उनकी पत्नी के बीच विवाद पहले भी होते रहे हैं। 12 साल पहले ग्वालियर के हरीशंकरपुरम निवास पर शर्मा दंपति के बीच झगड़ा हुआ था, तब शर्मा के खिलाफ पत्नी प्रिया शर्मा ने विश्वविद्यालय थाने में घरेलू हिंसा और मारपीट करने की शिकायत की थी। बाद में दोनों के बीच समझौता हो गया था। यही नहीं डबरा थाने में पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ उनके छोटे भाई की पत्नी ने दहेज प्रताड़ना का मामला भी दर्ज कराया था।



पुरुषोत्तम का पत्नी से 2008 में भी हुआ था झगड़ा



मूलत: डबरा के रहने वाले पुरुषोत्तम शर्मा का निवास ग्वालियर के हरीशंकरपुरम में है। 2008 में जब पुरुषोत्तम शर्मा भोपाल में बतौर डीआईजी पदस्थ थे तब ग्वालियर में उनके और पत्नी प्रिया शर्मा के बीच झगड़ा हुआ था। इसके बाद विश्वविद्यालय थाने में पत्नी ने उनके खिलाफ मारपीट करने के साथ घरेलू हिंसा की शिकायत की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि इस घटना के बाद शर्मा दंपति को मेला के पुलिस के तत्कालीन परामर्श केंद्र पर काउंसिलिंग के लिए बुलाया गया था। दोनों के बीच करीब डेढ़ माह तक बातचीत का दौर चला था। इसके बाद प्रिया शर्मा ने शिकायत वापस लेते हुए समझौता कर लिया था। इस घटना के बाद शर्मा और परिवार के खिलाफ उनके छोटे भाई की पत्नी ने प्रताड़ना का मामला दर्ज कराया था। ये मामला अदालत तक भी पहुंचा था।



न्यूज चैनल एंकर के घर का वीडियो भी हुआ था वायरल 



घरेलू हिंसा के वीडियो के साथ एक और वीडियो आईपीएस शर्मा का वायरल हुआ था। वे एक न्यूज एंकर के फ्लैट में गए ​हुए थे, पीछे से उनकी पत्नी ने आकर उन्हें पकड़ लिया। इस मामले को लेकर उनकी पत्नी ​प्रिया शर्मा का न्यूज एंकर के साथ वाद-विवाद होने का वीडियो वायरल हुआ था। वीडियो में आईपीएस शर्मा अपनी पत्नी को न्यूज एंकर के घर आने की सफाई देते नजर आ रहे थे।


MP News MP भोपाल Bhopal MP Government मध्यप्रदेश सरकार मध्यप्रदेश की खबरें निलंबन cat कैट ips Purushottam Sharma suspension restored reinstate पुरुषोत्तम शर्मा बहाल