गोपाल देवकर, बुरहानपुर. मध्यप्रदेश के कर्मचारी और अधिकारी लगातार सरकार से पुरानी पेंशन बहाली की मांग कर रहे हैं। बुरहानपुर में कर्मचारी अधिकारियों के संयुक्त मोर्चे ने अपनी मांगों को लेकर रैली निकाली। कर्मचारियों ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। कर्मचारी और अधिकारियों ने मांगें पूरी नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
ये हैं कर्मचारियों की मांगें: कर्मचारी संयुक्त मोर्चा की मांगों में पुरानी पेंशन बहाली की मांग प्रमुख है। इसके अलावा दैनिक वेतनभोगी कर्मचारियों का नियमितिकरण, अनुकंपा नियुक्ति अध्यापक वर्ग को नियुक्ति की तारीख से वरिष्ठता देने, केंद्र के समान महंगाई भत्ता, वेतन विसंगति को दूर करना और अनुकंपा नियुक्ति में सरलीकरण की मांगें शामिल हैं।
मांगें पूरी नहीं होने पर करेंगे उग्र आंदोलन: अधिकारी और कर्मचारियों ने सरकार को खुली चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांगें पूरी नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन करेंगे। शासन को कर्मचारियों की ताकत दिखा देंगे और सरकार हिला देंगे। एसडीएम ने कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि उनकी मांगें शासन तक जरूर पहुंचाई जाएंगी।