सरकारी कर्मचारियों ने किया 4 हजार लोगों के लिए भंडारा, 22 साल से हो रहा आयोजन

author-image
एडिट
New Update
सरकारी कर्मचारियों ने किया 4 हजार लोगों के लिए भंडारा, 22 साल से हो रहा आयोजन

भोपाल. शहर (Bhopal) के अरेरा हिल्स (Arera Hills) में मौजूद शिव मंदिर (Shiv Mandir) में भंडारे (Bhandara) का आयोजन किया गया। यहां कर्मचारियों द्वारा 2 मार्च को विशाल भंडारे किया गया। इसमें 4 हजार से ज्यादा श्रद्धालुओं (Devotees) ने प्रसाद ग्रहण किया। बड़े पंडाल में होने वाले इस आयोजन में एक साथ 250 लोग प्रसाद ग्रहण करते नजर आए। दोपहर 1:30 बजे से शुरु हुआ यह आयोजन देर शाम तक चला। जिसमें आसपास के दफ्तरों एवं क्षेत्र के रहवासी शामिल हुए। 





शिवरात्रि के दूसरे दिन होता है आयोजन: पिछले 22 सालों से इस भंडारे का आयोजन किया जा रहा है। हर साल शिवरात्रि (Shivratri) के दूसरे दिन होने वाले इस आयोजन को केन्द्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी कराते हैं। इस कार्यक्रम के आयोजकों में राज्य शिक्षा केन्द्र, पाठ्य पुस्तक निगम, आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो, मौसम विभाग, खनिज निगम और पीडब्ल्यूडी सहित कई विभागों के कर्मचारी शामिल होते हैं।





ऐसे होता है भंडारा: इस कार्यक्रम के प्रमुख आयोजकों ने बताया कि कर्मचारी और अधिकारी मिलकर हर साल अपने वेतन से आयोजन कराते हैं। जो अधिकारी कर्मचारी रिटायर हो गए हैं, वो भी भंडारे में सहयोग करते हैं।



भोपाल Bhopal Shivratri शिवरात्रि SHIV MANDIR Devotees श्रद्धालु भंडारा Bhandara शिव मंदिर Arera Hills अरेरा हिल्स