भोपाल में आज कर्मचारियों का धरना, मांग- दिवाली से पहले 4% डीए और पेंशनरों के लिए 10% डीआर के ऑर्डर जारी करे सरकार

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
भोपाल में आज कर्मचारियों का धरना, मांग- दिवाली से पहले 4% डीए और पेंशनरों के लिए 10% डीआर के ऑर्डर जारी करे सरकार

BHOPAL. मध्यप्रदेश के तृतीय वर्ग के कर्मचारी आज ( 7 अक्टूबर ) सतपुड़ा भवन और जिलों में कलेक्टर कार्यालय लंच ब्रेक में ठीक 1 बजे इकट्ठे होंगे। कर्मचारी तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ की अगुवाई में 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और पेंशनरों के लिए 10 प्रतिशत महंगाई राहत देने की मांग करेंगे। 20 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया जाएगा।



MP के कर्मचारियों की मांग



कर्मचारी दीपावली से पहले 4 प्रतिशत महंगाई भत्ता और 10 प्रतिशत महंगाई राहत सेवानिवृत्त कर्मचारियों को प्रदाय करने के आदेश जारी करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, सीपीसीटी की परीक्षा समाप्त कर, पदोन्नति पर लगी रोक हटाने,पेंशन के लिए अधिवार्षिक आयु 25 वर्ष और रिक्त पदों पर होने वाली भर्ती में संविदा और स्थाई कर्मियों को पहले नियमित करने सहित अन्य 20 सूत्रीय मांगों को लेकर तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ द्वारा सभी जिलों प्रदर्शन के बाद संघ के जिलाध्यक्ष मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन कलेक्टर महोदय को सौंपेंगे।



कर्मचारियों की आवाज करेंगे बुलंद



तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के प्रदेश सचिव उमाशंकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में प्रदेश अध्यक्ष अतुल मिश्रा, भोपाल जिले के अध्यक्ष मोहन अय्यर के नेतृत्व में होने वाले प्रदर्शन में शामिल होकर कर्मचारियों की आवाज को बुलंद करेंगे। कर्मचारी नेताओं ने समस्त कर्मचारियों से अपनी मांगों को लेकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में मौजूद रहकर सरकार तक अपनी बात पहुंचाने की अपील की है। 


Government employees protest mp Government employees protest bhopal dearness allowance demand मध्यप्रदेश के कर्मचारी करेंगे प्रदर्शन भोपाल में मांगों को लेकर प्रदर्शन 4 प्रतिशत महंगाई भत्ते की मांग