MP हाईकोर्ट में सरकार की रिपोर्ट: ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं, कमलनाथ ने बोला हमला

author-image
एडिट
New Update
MP हाईकोर्ट में सरकार की रिपोर्ट: ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं, कमलनाथ ने बोला हमला

जबलपुर. मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को जबलपुर हाईकोर्ट (jabalpur highcourt) में कोरोना (corona) की 11वीं एक्शन टेकन रिपोर्ट पेश की। इस रिपोर्ट में सरकार ने कोरोना काल में किए गए अपने कामों की जानकारी दी। इसके अलावा सरकार ने बताया कि दिसंबर 2021 तक मध्यप्रदेश की 18 प्लस आबादी को टीके( vaccination) की दोनों डोज मिल जाएगी।

ऑक्सीजन की कमी से मौतों का मुआवजा

हाईकोर्ट में दायर एक याचिका में कहा गया कि कोरोना की दूसरी लहर के दौरान ऑक्सीजन की कमी से जिन लोगों की मौतों हुई है, उन्हें मुआवजा (compensation) दिया जाए। हाईकोर्ट ने इस मामले में सरकार से जवाब तलब किया। जिस पर सरकार ने कहा कि प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से एक भी मौत नहीं हुई हैं। इसकी रिपोर्ट पहले ही हाईकोर्ट में पेश कर दी गई। जब ऑक्सीजन की कमी से मौत नहीं हुई तो मुआवजा क्यों दें। 

हाईकोर्ट ने दोबारा मांगी रिपोर्ट

सुनवाई के बाद हाईकोर्ट ने एक बार फिर सरकार को प्रदेश में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की विस्तृत रिपोर्ट पेश करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही मुख्य न्यायाधीश मोहम्मद रफीक व जस्टिस विजय कुमार शुक्ला की युगलपीठ ने सरकार को निजी अस्पतालों में कोरोना के इलाज के रेट तय करने के मामले में विचार करने के निर्देश दिए हैं। 

कोरोना संकट को लेकर सरकार की तैयारी

सरकार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि मध्य प्रदेश के 13 मेडिकल कॉलेजों में 1280 वेंटिलेटर उपलब्ध किए जा चुके हैं। सितंबर 2021 तक प्रदेश के सरकारी अस्पतालों में 16977 बेड इलाज के लिए उपलब्ध हो जाएंगे। इसके अलावा ऑक्सीजन, आईसीयू, एचडीयू और पीआईसीयू के 7595 बैड भी उपलब्ध हो जाएंगे। 

दिसंबर तक 18+ का वैक्सीनेशन पूरा

राज्य सरकार ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि सितंबर 2021 तक प्रदेश की 18 प्लस आबादी को सिंगल डोज लगा दिया जाएगा। इसके साथ ही दिसंबर 2021 तक प्रदेश भर की 18 प्लस आबादी पूरी तरह से वैक्सीनेट हो जाएगी। 

कमलनाथ बोले- बेशर्मी से झूठ बोल रही सरकार

एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ (kamalnath) ने सरकार पर हमला बोलते हुए बोला कि कितनी बेशर्म सरकार है जो कह रही है कि मध्यप्रदेश में ऑक्सीजन (Oxigen) की कमी से एक भी मौत नही हुई ? प्रदेश में कई जिलो में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों को हम सभी ने देखा है ? कितनी बेशर्मी से यह लोग झूठ बोल लेते है ? 

कोरोना की तीसरी लहर हाईकोर्ट खतरा ऑक्सीजन की कमी से मौत सरकार वैक्सीनेशन Vaccination अदालत का फैसला मध्यप्रदेश कार्यवाही