संजय गुप्ता, INDORE. आज गुरू पूर्णिमा है। गुरू हमें ज्ञान का मार्ग दिखाते हैं। हम गुरू से ही सब कुछ सीखते हैं लेकिन इंदौर के बेड़ावन गांव के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने गुरू की गरिमा को शर्मसार कर दिया है। टीचर ने 7वीं क्लास की छात्रा को मार्कशीट देने के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। रिश्वत मांगना शिक्षक को भारी पड़ गया क्योंकि लोकायुक्त की टीम ने शिक्षक को रंगे हाथों उसके घर पर ही ट्रैप करके गिरफ्तार कर लिया।
मार्कशीट के बदले मांगे 15 हजार रुपए
बेड़ावन गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षक बगदीराम ने 7वीं क्लास की छात्रा को मार्कशीट देने के बदले में 15 हजार रुपए की मांग की। फरियादी कैलाश आलोलिया ने लोकायुक्त से शिकायत की। इसके बाद लोकायुक्त ने शिक्षक को ट्रैप करने का पूरा प्लान बनाया।
रिश्वत में दी थी 10 प्रतिशत की छूट, लोकायुक्त ने किया ट्रैप
फरियादी कैलाश आलोलिया शिक्षक बगदीराम को 4 हजार रुपए पहले ही दे चुके थे। शिक्षक ने रिश्वत में 10 प्रतिशत डेढ़ हजार रुपए की छूट दी थी। लोकायुक्त ने फरियादी से शिक्षक को 9 हजार 500 रुपए देने को कहा। फरियादी रिश्वत के पैसे लेकर शिक्षक बगदीराम के घर पहुंचा। जैसे ही उसने शिक्षक को पैसे दिए, लोकायुक्त ने शिक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।