INDORE : 7वीं की छात्रा को मार्कशीट देने के बदले सरकारी स्कूल के टीचर ने मांगी 15 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
INDORE : 7वीं की छात्रा को मार्कशीट देने के बदले सरकारी स्कूल के टीचर ने मांगी 15 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त ने रंगे हाथों पकड़ा

संजय गुप्ता, INDORE. आज गुरू पूर्णिमा है। गुरू हमें ज्ञान का मार्ग दिखाते हैं। हम गुरू से ही सब कुछ सीखते हैं लेकिन इंदौर के बेड़ावन गांव के सरकारी स्कूल के एक शिक्षक ने गुरू की गरिमा को शर्मसार कर दिया है। टीचर ने 7वीं क्लास की छात्रा को मार्कशीट देने के बदले 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की। रिश्वत मांगना शिक्षक को भारी पड़ गया क्योंकि लोकायुक्त की टीम ने शिक्षक को रंगे हाथों उसके घर पर ही ट्रैप करके गिरफ्तार कर लिया।





मार्कशीट के बदले मांगे 15 हजार रुपए





बेड़ावन गांव के सरकारी स्कूल के शिक्षक बगदीराम ने 7वीं क्लास की छात्रा को मार्कशीट देने के बदले में 15 हजार रुपए की मांग की। फरियादी कैलाश आलोलिया ने लोकायुक्त से शिकायत की। इसके बाद लोकायुक्त ने शिक्षक को ट्रैप करने का पूरा प्लान बनाया।





रिश्वत में दी थी 10 प्रतिशत की छूट, लोकायुक्त ने किया ट्रैप





फरियादी कैलाश आलोलिया शिक्षक बगदीराम को 4 हजार रुपए पहले ही दे चुके थे। शिक्षक ने रिश्वत में 10 प्रतिशत डेढ़ हजार रुपए की छूट दी थी। लोकायुक्त ने फरियादी से शिक्षक को 9 हजार 500 रुपए देने को कहा। फरियादी रिश्वत के पैसे लेकर शिक्षक बगदीराम के घर पहुंचा। जैसे ही उसने शिक्षक को पैसे दिए, लोकायुक्त ने शिक्षक को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।



MP News मध्यप्रदेश Indore News MP इंदौर Indore रिश्वत arrested मध्यप्रदेश की खबरें इंदौर की खबरें गिरफ़्तार for taking bribe Government school teacher marksheet सरकारी स्कूल का शिक्षक मार्कशीट