निलंबित आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ सरकार ने बैठाई 2 विभागीय जांच

author-image
एडिट
New Update
निलंबित आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा के खिलाफ सरकार ने बैठाई 2 विभागीय जांच

भोपाल. सरकार ने निलंबित आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा (Purushottam Sharma) के खिलाफ 2 नियमित विभागीय जांच शुरू की है। इस संबंध में आदेश जारी कर दिए गए हैं। सरकार ने दो मामलों में शर्मा के खिलाफ जांच शुरू की है। शर्मा ने संचालक, लोक अभियोजन रहते हुए 249 अधिकारी-कर्मचारियों को नियम विरुद्ध एक जिले से दूसरे जिले में संलग्न करने के आदेश जारी किए थे। इस संबंध में रिटायर्ड आईएएस राजन एस कटोच को जांचकर्ता ​अधिकारी और अजय सिंह भंवर, प्रभारी संयुक्त संचालक, लोक अभियोजन को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।




गृह विभाग, मप्र शासन द्वारा पुरुषोत्तम शर्मा, IPS Sp DG (निलम्बित) के विरुद्ध 2 विभागीय जांच संस्थगित किए जाने के आदेश जारी किए।

गृह विभाग, मप्र शासन द्वारा पुरुषोत्तम शर्मा, IPS Sp DG (निलम्बित) के विरुद्ध 2 विभागीय जांच संस्थगित किए जाने के आदेश जारी किए।




पत्नी से मारपीट के मामले की जांच: वहीं दूसरी ओर पत्नी के साथ मारपीट के मामले में आरोपों की जांच के लिए रिटायर्ड आईएएस राजन एस कटोच को जांचकर्ता अ​धिकारी और आईजी इरशाद वली को प्रस्तुतकर्ता अधिकारी नियुक्त किया गया है।



thesootr


2 departmental inquiries suspended IPS Purushottam Sharma MP Government order issued MP आईजी इरशाद वली अजय सिंह भंवर रिटायर्ड आईएएस राजन एस कटोच 2 विभागीय जांच निलंबित आईपीएस पुरुषोत्तम शर्मा ig irshad wali ajay bhawar singh rajan s katoch