मोबाइल का भव्य स्वागत: डीजे, ढोल और आतिशबाजी के साथ मुरारी घर लेकर आया फोन

author-image
एडिट
New Update
मोबाइल का भव्य स्वागत: डीजे, ढोल और आतिशबाजी के साथ मुरारी घर लेकर आया फोन

शिवपुरी. शिवपुरी (Shivpuri) के नीलनगर में चाय की दुकान चलाने वाले मुरारी ने मोबाइल (Mobile) खरीदा है। इसकी खुशी में मुरारी (Murari) ने DJ बजवाए, आतिशबाजी (Fireworks) की और बग्गी पर बेटी को बिठाकर नगर में फेरी निकाली। याद रहे मुरारी ने इस मोबाइल को फाइनेंस (Finance) कराया है। मुरारी ने यह सब अपनी प्यारी बेटी के कहने पर किया है। क्योंकि बेटी लंबे समय से मोबाइल की मांग कर रही थी। पिता ने भी बेटी की ख्वाहिश पूरी करने पर खुशी जग-जाहिर कर दी।

शादी समारोह जैसा महौल बना

मुरारी घर से बाजार गया था मोबाइल को फाइनेंस कराने के लिए। फाइनेंसर ने जैसे ही मोबाइल फाइनेंस किया। मुरारी की खुशी सातवें आसमान पर थी। जो मुरारी कुशवाह ने स्वयं बताया कि मेरी 5 साल की बच्ची है वो मुझसे दो साल से बोल रही थी की पापा आप शराब बहुत पीते हो। आप शराब पीना कम कर दो जिससे मेरे लिए उन पैसों से एक मोबाइल आ जाएगा। तो मैंने बच्ची से बोला था बेटा चिंता मत करो। हम ऐसा मोबाइल लाएंगे कि पूरा शहर देखता रह जाएगा।

दोस्तों को पार्टी भी दी

उसके बाद अपने दोस्तों को घर पर पार्टी दी। पैसे कम होने के कारण बच्ची की इच्छा पूरी करने मोबाइल को फाइनेंस कराया है। 12 हजार 500 का मोबाइल के साथ फाइनेंस खर्चा, ढोल, धमाके, बग्गी, शहनाई दोस्तों को पार्टी सब कुल मिलाकर मुझे 20 हजार का मोबाइल पड़ा है। बच्ची की खुशी के लिए मैंने यह सब कुछ किया है।

वीडियो हुआ वायरल

मुरारी का मोबाइल सोशल मीडिया में चर्चा का विषय बना हुआ है। जिस तरह से मुरारी मोबाइल खरीदकर लाया है। उसकी चर्चा पूरे शहर में है। लोगों का कहना है कि जिस तरह से मुरारी की चाय स्पेशल है। उसी तरह उसका मोबाइल खरीदना और उसे घर ले जाना भी स्पेशल है। अब यह वीडियो तेजी से वायरल भी हो रहा है।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

dj shivpuri mobile Finance Fireworks Murari