INDORE:अमरनाथ में आई आपदा पर भारी आस्था, 800 से ज्यादा श्रृद्धालु का जत्था इंदौर से हुआ रवाना

author-image
Sanjay Sinha
एडिट
New Update
INDORE:अमरनाथ में आई आपदा पर भारी आस्था, 800 से ज्यादा श्रृद्धालु का जत्था इंदौर से हुआ रवाना

 योगेश राठौर, INDORE



अमरनाथ में आई आपदा के बाद भी श्रद्धालुओं की आस्था और भक्ति में कोई फर्क नहीं आया है। रविवार दोपहर में इंदौर से 800 से ज्यादा लोगों का जत्था अमरनाथ के लिए रेलवे स्टेशन से रवाना हुआ। इसमें 200 से ज्यादा महिलाएं तो है ही, साथ ही करीब 20 बच्चे भी इस जत्थे में शामिल है। रवाना होने से पहले सभी भक्तों ने ढोल-नगाड़ों की थाप पर जमकर नाच किया। 



श्रद्धालुओं के चेहरों पर हादसे का असर नहीं दिखा। .श्रद्धालुओं का कहना है कि दो साल के बाद बाबा अमरनाथ के दर्शनों का अवसर प्राप्त हो रहा है, कोई भी आपदा उनका मार्ग नहीं रोक सकती है। वहीं इंदौर से 25 जून को रवाना हुआ पहला जत्था भी लौट आया है। इसमें ढाई सौ लोग गए थे।




— TheSootr (@TheSootr) July 10, 2022


भारी आस्था आपदा अमरनाथ इंदौर left from Indore 800 of more than a batch Devotees in Amarnath in the disaster इंदौर से हुआ रवाना Great faith जत्था ज्यादा श्रृद्धालु Indore