ग्वालियर: डॉग को गार्ड ने मारी गोली, मृत डॉगी ने प्रोफेसर के कुत्ते को काटा था

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
ग्वालियर: डॉग को गार्ड ने मारी गोली, मृत डॉगी ने प्रोफेसर के कुत्ते को काटा था

मनोज चौबे, Gwalior. ग्वालियर (Gwalior) में पशु क्रूरता (animal cruelty) से जुड़ा हुआ एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक गार्ड ने गुस्से में एक स्ट्रीट डॉग (Street dog) को गोली मार दी। इसके कारण उसकी मौत हो गई। कुत्ते की लाश को सुनसान इलाके में जमीन में गाड़ दिया। लेकिन जब इस बात की जानकारी एनिमल लवर्स को लगी तो उन्होंने उसकी शिकायत थाने में की। साथ ही दोषी पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की। 



यह है पूरा मामला



ऐसी क्रूरता को रोकने के लिए शहर के फूलबाग चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर प्रदर्शन (demonstration) भी किया। आपको बता दें कि पूरा मामला 20 मई की देर रात का है। यहां एक निजी कॉलेज के गार्ड ने एक स्ट्रीट डॉग को सिर्फ इसलिए गोली मार दी क्योंकि उसने कॉलेज के किसी प्रोफ़ेसर के डॉग को काट लिया था। जिसको लेकर प्रोफ़ेसर के आदेश पर उस स्ट्रीट डॉग को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया। जब इस मामले की जानकारी एनिमल लवर्स को लगी तो वह मौके पर पहुंचे और काफी देर की खोजबीन के बाद स्ट्रीट डॉग की बॉडी को बरामद किया।



पशु क्रूरता को रोकने के लिए प्रदर्शन किया



तत्काल इसकी सूचना बिजौली थाना (Bijauli Police Station) पुलिस को दी गई और इसकी शिकायत भी दर्ज कराई। इसी कड़ी में फूलबाग चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर पशु क्रूरता को रोकने के लिए प्रदर्शन किया। एनिमल लवर्स का कहना है कि शहर भर में पशु क्रूरता के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। लेकिन इस मामले ने तो सारी हदें पार कर दीं। उन्होंने मांग की है कि दोषी गार्ड जो कि फरार है, साथ ही प्रोफेसर के खिलाफ सख्त से सख्त धाराओं में मामला दर्ज किया जाए। उन्हें सजा दी जाए ताकि पशु क्रूरता को रोकने के लिए एक सख्त मैसेज समाज में जा सके।


ग्वालियर बिजौली थाना पशु क्रूरता Gwalior गार्ड प्रदर्शन Bijauli Police Station Animal Cruelty Guard street dog Demonstration स्ट्रीट डॉग