New Update
/sootr/media/post_banners/abf263c3ea9df182df0c95ba06ad53acd3e6a892809c259ddfcfc9bbd2076ae8.jpg)
Guna| यहां वन विभाग ने अवैध तस्करी पर बड़ी छापामार कार्रवाई की है....विभाग की टीम ने आरा मशीन पर दबिश दी है...कार्रवाई में 4000 नग सागौन लकड़ी जब्त की गई.... इसकी कीमत करीब 80 लाख रुपए बताई जा रही है... बीनागंज और राजस्थान वन विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई की है...वन विभाग के रेंजर ने बताया कि तस्कर जंगल से सागौन काटकर राजस्थान में लकड़ी की तस्करी करते थे....