नवीन मोदी, GUNA. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) संपन्न हुए हैं। आज यानी 17 जुलाई को पहले चरण के परिणाम घोषित किए गए। मध्यप्रदेश की गुना नगर पलिका (Guna Municipality) के लिए हुए चुनाव में बीजेपी (BJP) ने जीत हासिल की है। गुना नगर पालिका के 37 वार्डों पर चुनाव हुए। इसमें से 19 बीजेपी के खाते में गए हैं तो 12 पर कांग्रेस (Congress) की विजय हुई है। वहीं 6 वार्डों पर निर्दलीय प्रत्याशियों (independent candidates) ने जीत हासिल की है।
सिंधिया के 9 समर्थक जीते
गुना जिले की राजनीति ग्वालियर के सिंधिया घराने के इर्द-गिर्द रही है। पीड़ियों से गुना का प्रतिनिधित्व सिंधिया राज परिवार के पास रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) यहां से कई बार सांसद रहे हैं। हालांकि मोदी लहर में 2019 का लोकसभा चुनाव वे हार भी चुके हैं। लेकिन विजयाराजे सिंधिया, माधवराव सिंधिया से लेकर यशोधरा राजे सिंधिया की राजनीति यहां से जुड़ी रही है। नगरीय निकाय चुनाव में सिंधिया के 13 समर्थकों को बीजेपी ने टिकट दिए थे। इनमें से 9 ने जीत हासिल की है, तो चार की करारी हार भी हुई है।
गुना नपा के 37 वार्डों के विजेता
- वार्ड 1- निर्दलीय- राधाबाई कुशवाह
वार्ड 2- बीजेपी- सविता गुप्ता
वार्ड 3- बीजेपी - बबीता कुशवाह
वार्ड 4- कांग्रेस- रश्मि शर्मा
वार्ड 5- बीजेपी- अनीता कुशवाह
वार्ड 6- बीजेपी- ओमप्रकाश कुशवाह
वार्ड 7- कांग्रेस- महेश कुशवाह
वार्ड 8- बीजेपी- फूलबाई ओझा
वार्ड 9- बीजेपी- सुमन लोधा
वार्ड 10- बीजेपी- कल्याण लोधा
वार्ड 11- बीजेपी- बृजेश राठौर
वार्ड 12- निर्दलीय- सुशीला कुशवाह
वार्ड 13 - निर्दलीय- विमला साहू
वार्ड 14- बीजेपी- धर्मेंद्र सोनी
वार्ड 15- बीजेपी- संध्या सोनी
वार्ड 16- बीजेपी- दिनेश शर्मा
वार्ड 17- बीजेपी- कीर्ति सरवैया
वार्ड 18- बीजेपी- कैलाश धाकड़
वार्ड 19- निर्दलीय- अजब बाई
वार्ड 20- कांग्रेस कृष्णा मौर्य
वार्ड 21- बसपा- गब्बू पारदी
वार्ड 22- निर्दलीय- राजू ओझा
वार्ड 23- बीजेपी- तरुण मालवीय
वार्ड 24- बीजेपी- अकेला कोरी
वार्ड 25- बीजेपी- ममता तोमर
वार्ड 26- बीजेपी- सुनीता रघुवंशी
वार्ड 27- कांग्रेस- शेखर वशिष्ठ
वार्ड 28 कांग्रेस- तरन्नुम खान
वार्ड 29- निर्दलीय- नीता कुशवाह
वार्ड 30- बीजेपी- अतुल गौड़
वार्ड 31- कांग्रेस- राममूर्ति कुशवाह
वार्ड 32- कांग्रेस- गीता कुशवाह
वार्ड 33- कांग्रेस- सुनीता शर्मा
वार्ड 34- कांग्रेस- सचिन धूरिया
वार्ड 35- कांग्रेस- तरुण सेन
वार्ड 36- कांग्रेस- हलीम गाजी
वार्ड 37- बीजेपी- राजकुमारी जाटव