/sootr/media/post_banners/b1224062061eb92a7f6f16e0bb83f0a0367ef6dd2c1295ba7e8909b61602f507.jpeg)
नवीन मोदी, GUNA. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) संपन्न हुए हैं। आज यानी 17 जुलाई को पहले चरण के परिणाम घोषित किए गए। मध्यप्रदेश की गुना नगर पलिका (Guna Municipality) के लिए हुए चुनाव में बीजेपी (BJP) ने जीत हासिल की है। गुना नगर पालिका के 37 वार्डों पर चुनाव हुए। इसमें से 19 बीजेपी के खाते में गए हैं तो 12 पर कांग्रेस (Congress) की विजय हुई है। वहीं 6 वार्डों पर निर्दलीय प्रत्याशियों (independent candidates) ने जीत हासिल की है।
सिंधिया के 9 समर्थक जीते
गुना जिले की राजनीति ग्वालियर के सिंधिया घराने के इर्द-गिर्द रही है। पीड़ियों से गुना का प्रतिनिधित्व सिंधिया राज परिवार के पास रहा है। ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) यहां से कई बार सांसद रहे हैं। हालांकि मोदी लहर में 2019 का लोकसभा चुनाव वे हार भी चुके हैं। लेकिन विजयाराजे सिंधिया, माधवराव सिंधिया से लेकर यशोधरा राजे सिंधिया की राजनीति यहां से जुड़ी रही है। नगरीय निकाय चुनाव में सिंधिया के 13 समर्थकों को बीजेपी ने टिकट दिए थे। इनमें से 9 ने जीत हासिल की है, तो चार की करारी हार भी हुई है।
गुना नपा के 37 वार्डों के विजेता
- वार्ड 1- निर्दलीय- राधाबाई कुशवाह