गुना. जिले के CMHO डॉ हेमंत गौतम (Dr. Hemant Gautam) की कार हादसे का शिकार हो गई। इस हादसे में CMHO गौतम की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा शिवपुरी(Shivpuri) जिले के अमोला(Amola) थानाक्षेत्र में 2 जनवरी यानी रविवार की सुबह आठ बजे हुआ। घटना की सूचना मिलते ही पूर्व CMHO डॉ. पी. बुनकर समेत स्टाफ रवाना हुआ। लेकिन CMHO को बचाया नहीं जा सका। हादसे पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान(Shivraj singh Chauhan) ने शोक प्रकट किया है।
परिवार से मिलने दतिया जा रहे थे CMHO: पुलिस के मुताबिक, CMHO छुट्टी के चलते परिवार से मिलने के लिए सरकारी वाहन से दतिया (Datia) जा रहे थे। जब उनकी गाड़ी शिवपुरी जिले के नेशनल हाइवे-27 स्थित अमोला थाना क्षेत्र में पहुंची, तो कार पीछे से टैंकर में घुस गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद गौतम को करैरा स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
CM ने व्यक्त किया शोक: CMHO डॉ गौतम के निधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि गुना के सीएमएचओ डॉ. हेमंत गौतम जी की सड़क हादसे में निधन की खबर दुखद है। वह कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार और मृदुभाषी थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
गुना के सीएमएचओ डॉ. हेमंत गौतम जी की सड़क हादसे में निधन की खबर दुखद है। वह कर्तव्यनिष्ठ, मिलनसार और मृदुभाषी थे। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर अपने श्री चरणों में स्थान दें। शोकाकुल परिजनों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।
।।ॐ शांति।।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 2, 2022