नवीन मोदी, Guna. जिला पंचायत (District Panchayat) सदस्य के 18 क्षेत्रों के लिए आरक्षण (Reservation) की प्रक्रिया पूरी हो गई है। इस बार OBC के खाते में दो सीटें आईं। वहीं SC- 3, ST-4 और अनारक्षित- 9 रहीं।
जिला पंचायत के वार्डों का आरक्षण-
- SC- वार्ड क्रमांक 2, 7 और 6
पांच जनपद पंचायतों के वार्डों और अध्यक्षों (Presidents) के आरक्षण की प्रक्रिया पूरी हो गई है। जिला पंचायत कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारी (Election Officer) फ्रैंक नोबल (Frank Noble) की मौजूदगी में आरक्षण की प्रक्रिया कराई गई। आरक्षण के बाद यह रही स्थिति-
जनपद अध्यक्ष-
- गुना- अनारक्षित
कुल जनपद सदस्य: 122
- गुना- 2 OBC
गुना और बमोरी जनपद में आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इस बार ये रहेगा इन दो जनपद पंचायतों का गणित और इस वर्ग को इतनी सीटें मिलेंगी-
गुना जनपद: कुल 83
- SC-14
बमोरी जनपद: कुल 80
- SC- 09
अनारक्षित - 40
पंचायत चुनाव को लेकर आरक्षण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिले में तीन जगह पांच जनपद पंचायतों के लिए आरक्षण की प्रक्रिया की जा रही है। वहीं जिला पंचायत के सदस्य, जनपद अध्यक्ष के लिए आरक्षण की प्रक्रिया जिला पंचायत सभागार में शुरू हो गई है। उधर नगरीय निकायों के लिए भी आज ही आरक्षण किया जाएगा। गुना नगरपालिका के लिए दोपहर 3 बजे से आरक्षण होगा।
इतनी सीटों के लिए होगा आरक्षण-
जिला पंचायत सदस्य : कुल वार्ड 18
गुना- 5
राघोगढ़ - 4
आरोन 2
चांचौड़ा- 4
बमोरी- 3
जनपद सदस्य : कुल वार्ड 122
गुना- 25
राघोगढ़ - 25
आरोन - 22
चांचौड़ा- 25
बमोरी - 25
ग्राम पंचायत: कुल सीट 421
गुना- 83
राघोगढ़ - 95
आरोन 57
चांचौड़ा- 106
बमोरी - 80
ग्राम पंचायत वार्ड: कुल सीट 6457
गुना- 1404
राघोगढ़- 1384
आरोन 855
चांचौड़ा- 1584
बमोरी- 1230