नवीन मोदी, GUNA. लोकायुक्त की टीम ने गुना के सहकारिता विभाग के निरीक्षक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है। निरीक्षक ने सेवा समाप्ति के लेटर को निरस्त कर बहाली किए जाने को लेकर 80 हजार की रिश्वत मांगी थी। शिकायत के बाद निरीक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया।
कर्मचारी ने आधे पैसे दे दिए थे, आधे बाकी थे
लघु वनोपज सोसाइटी के कर्मचारी की सेवा समाप्ति को निरस्त कर बहाली के एवज में 80 हजार की मांग की थी। कर्मचारी ने निरीक्षक आरके गांगेल ने 40 हजार दे दिए थे। इसके बाद बकाया को लेकर कर्मचारी पर दबाव डाला जा रहा था। इसकी शिकायत आवेदक सतीश बैरागी ने ग्वालियर लोकायुक्त में की। वैधानिक प्रक्रिया के बाद आरके गांगेल को 22 अक्टूबर को 40 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
कलेक्टर बोले- किसी भी काम के लिए रिश्वत न दें
लोकायुक्त की ये जिले में तीसरी कार्रवाई है। वहीं गुना कलेक्टर फ्रेंक नोबल ने अपने विभागों के कर्मचारियों के साथ जनपदों में किसी भी कार्य को लेकर रिश्वत नहीं दिए जाने की अपील भी करते हुए अपना मोबाइल नंबर भी जारी करके सूचना देने का कहा है। इसके बाद भी लगातार रिश्वत मांगे जाने के मामले लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है।