गुना. व्यवसायिक शिक्षण मंडल (vocational education board) भोपाल (Bhopal) द्वारा आयोजित पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा (Police Constable Cadre Recruitment Examination) घोटाले के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा वर्ष 2013 में आयोजित हुई थी। जिसमें आरोपित ने अपने स्थान पर अन्य व्यक्ति को परीक्षा में बैठाया था। इस परीक्षा में आरोपित आरक्षक के पद पर चयनित तक हो चुका था। बाद में करीब 4 साल बाद मामला खुला तो 2017 में कैन्ट थाने में प्रकरण दर्ज किया गया। इसके बाद से ही आरोपित फरार चल रहा था। जिसकी पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही थी। एसपी राजीव कुमार मिश्रा (SP Rajeev Kumar Mishra) के अनुसार आरोपित को ग्वालियर से गिरफ्तार किया गया है।
साल 2013 का है मामला : साल 2013 में व्यवसायिक शिक्षण मंडल द्वारा पुलिस आरक्षक संवर्ग भर्ती परीक्षा आयोजित की गई थी। परीक्षा का एक केन्द्र शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय गुना भी रहा। इस परीक्षा से आरक्षक पद पर अभ्यर्थी रुस्तम सिंह पुत्र जंडेल सिंह गुर्जर (Jandel Singh Gurjar) निवासी मुरैना का चयन भी हो गया। इसके बाद मामले में रुस्तम सिंह के हस्ताक्षर एवं लिखावट एवं अंकसूची मे चस्पा फोटो मे भिन्नता पाये जाने से उसके चयन पर संदेह सामने आया। जिस पर पुलिस द्वारा उच्च स्तर पर पूरे मामले की जांच कराई गई। जिसमें उसके स्थान पर किसी अन्य व्यक्ति द्वारा उसका पेपर दिया जाना पाया गया। इसके बाद चयनित आरक्षक रुस्तम सिंह पुत्र जंडेल सिंह गुर्जर निवासी मुरैना के विरुद्ध थाना कैन्ट में 19 नवंबर 2017 को अपराध क्रमांक 807/17 धारा 419,420,467, 468, 471 भादवि एवं म.प्र. मान्यता प्राप्त परीक्षा अधीनियम की धारा 3(डी)/4 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया ।
ऐसे हुई गिरफ्तारी : उक्त मामले का आरोपी मामला दर्ज होने के बाद से ही फरार था। तत्समय पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन आरोपी पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ पाया। इसी दौरान व्यापम घोटाले को लेकर कुछ दिन पहले भोपाल में आरोपियों की गिरफ्तार के बाद उक्त मामला एक बार फिर सुर्खियो में आया। इसके बाद उक्त आरोपी की तलाश फिर तेज की गई। इसके लिए मुखबिर भी सक्रिय किए गए। एसपी राजीव कुमार मिश्रा के अनुसार इसी दौरान आरोपी के ग्वालियर में होने की सूचना मिली। जिस पर पुलिस ग्वालियर पहुंची गिरफ्तार किया।