नवीन मोदी, Guna. शादी-विवाह जैसे आयोजनों को यादगार बनाने के लिए लोग कुछ न कुछ ऐसा करते हैं, जिसकी चर्चा हो सके। रुठियाई कस्बे के निवासी और राघौगढ़ के पूर्व जनपद अध्यक्ष हनुमंत सिंह की बेटी नलिनी सिंह की बारात भी कुछ ऐसे अंदाज में निकाली कि लोग देखते रह गए।
लोग रोमांचित हो उठे
नलिनी का दूल्हा घोड़ी से नहीं हाथी पर सवार होकर ससुराल पहुंचा। फिर परम्परा का निर्वाहन करते हुए यहां से घोड़ी पर बैठकर दूल्हे ने दुल्हन के घर में प्रवेश किया। क्योंकि तोरण मारने की रस्म घोड़ी पर ही पूरी की जाती है। लेकिन रुठियाई कस्बे में संभवत: पहली बार हाथी पर दूल्हे को सवार देखकर लोग रोमांचित हो उठे। हाथी पर बैठे दूल्हे को देखने के लिए बारात के आस-पास लोगों का हुजूम दिखाई दिया।
शादी ने बटोरी सुर्खियां
आपको बता दें कि पूर्व जनपद अध्यक्ष हनुमत सिंह दावतपुरा के ठिकानेदार परिवार से हैं। उनकी बेटी नलिनी सिंह की बेटी की शादी बारां राजस्थान के ठिकानेदार परिवार के स्व. महेंद्र सिंह राठौड़ के पुत्र जयेंद्र सिंह राठौड़ से हुई है। इसके लिए पिछले कई दिनों से बड़े स्तर पर तैयारियां की जा रही थी, शादी की तय तारीख अनुसार 9 मई की शाम को बारात आई थी। यहां एबी रोड पर वीवीसी कंट्रेक्शन के डायरेक्टर वीरेंद्र कुमार अग्रवाल के घर से दूल्हे को हाथी पर बैठाकर बारात रवाना की गई और तय रूट अनुसार दुल्हन के दरवाजे तक पहुंची।