GUNA. गुना की कृषि मंडी में 90 प्रतिशत बढ़ोत्तरी हुई है, किसानों को फसल का बेहतर भाव मिल रहा है। इससे आवक बढ़ गई है। मंडी में फसल की आवक को लेकर बीते साल का रिकॉर्ड भी टूट गया है, टैक्स में भी 35 प्रतिशत की बढ़त हुई है जिससे मंडी का ग्रेड लगातार प्रदेश में सुधर रहा है। ये कहना है गुना कृषि उपज मंडी के सचिव उदयभानु चतुर्वेदी का। फसल, आय और किसानों को उचित मूल्य के प्रश्न पर मंडी सचिव ने कहा कि मंडी के किसानों को उनकी फसल का अच्छा भाव मिल रहा है। इस साल 1 अप्रैल से अगस्त माह तक 87 प्रतिशत तक की प्रोगेस हुई है। पिछले साल 1 लाख 16 हजार टन का टारगेट था जिसमें इस साल 1 लाख 67 हजार टन है। मूंग और सरसों में काफी बढ़त है, आवक के अनुसार खरीदी की जा रही है।
मंडी की व्यवस्थाओं में किया जाएगा सुधार
मंडी में सुधार और कई जरूरी कामों के सवाल पर मंडी सचिव चतुर्वेदी ने कहा कि मंडी में वर्तमान में सड़कों का काम होना है, जिनकी हालत जर्जर है, बरसात के चलते काम नहीं हो पा रहा है, बरसात के बाद रोड बनाया जाएगा। इसका जल्द ही प्रस्ताव बनाकर मंडी बोर्ड भेजा जाएगा। टेंडर लगने के साथ ही डामरीकरण का काम शुरू होगा। मंडी में लगने वाली थोक सब्जी मंडी को कलेक्टर और एसडीएम से चर्चा की गई। इसके बाद मंडी के व्यापारियों को होने वाली असुविधा के चलते चार हेक्टेयर जमीन सिंघाड़ी रोड पर माध्वपुरा में मिल गई है। सब्जी मंडी का विस्तार 134 लाख रुपए से होगा जिसका प्रस्ताव भेजा जा रहा है अब थोक सब्जी मंडी दूसरी जगह शिफ्ट कर दी गई है। इससे व्यापारियों को अव्यवस्थाओं से राहत मिली है।
मंडी को किया जा रहा आधुनिक-चतुर्वेदी
कृषि मंडी सचिव का कहना है कि मंडी की कैंटीन और किसानों को मिलने वाली सुविधाओं को और आधुनिक किया जा रहा है। मंडी सचिव उदयभानु चतुर्वेदी ने कहा कि मंडी में बहुत सारी समस्याओं के निदान के साथ चोरी जैसी समस्याओं पर तो रोक लगी है और ये सब कर्मचारियों के सहयोग से संभव हुआ है। कृषि मंडी में प्रदेश सरकार की योजनाओं के साथ मूंग, उड़द, सरसों समेत कई फसलों के लाभ वाली योजनाओं पर चतुर्वेदी ने कहा कि पिछले साल की अपेक्षा इस साल मूंग, उड़द, सरसों के भाव के चलते हजारों क्विंटल आवक बढ़ी है।