गुना आरटीओ की नहीं, जमीन हमारी है...

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
गुना आरटीओ की नहीं, जमीन हमारी है...

गुना-जिला मुख्यालय स्थित पुराने बस स्टैंड व तत्कालीन आरटीओ कार्यालय की जमीन को बेचे जाने के मामले को लेकर जन आक्रोश के साथ जमीन को वैधानिक रूप अपनी जमीन बतलते हुए एक परिवार सामने आ गया है। सरकार ने पुराने बस स्टैंड को वर्तमान में 32 करोड़ की नीलामी में बेंच दिया गया है,  जो इसके 8 माह पूर्व 64 करोड़ की नीलामी में बेच दिया गया था,लेकिन शर्त अनुसार 15 दिन की समयावधि में राशि जमा न करने के कारण पूर्व नीलामी निरस्त कर दी गई थी।  शहर के पुराने Rto की जमीन बेचे जाने को लेकर एक परिवार कानूनी पक्ष रखकर सामने आया है। परिवार का कहना है रोडवेज को ये जमीन उपयोग के लिए दी थी मुआवजे की बात को लेकर, लेकिन मुआवजा भी नहीं दिया गया, अब जब रोजवेज इसका उपयोग नही करती है तो ये जमीन अब हमारी है।