गुना हत्याकांडः धरमावदा के जंगलों में छोटू पठान हुआ ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

author-image
Akash Mishra
एडिट
New Update
गुना हत्याकांडः धरमावदा के जंगलों में छोटू पठान हुआ ढेर, एक पुलिसकर्मी घायल

Guna. गुना हत्याकांड के आरोपी छोटू पठान का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया है। ऐसे में अब तक तीन आरोपियों का एनकाउंटर हो चुका है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने छोटू पठान के एनकाउंटर की पुष्टि करते हुए कहा कि, आरोपियों को फरारी की बजाए सरेंडर करना चाहिए। गृहमंत्री ने बताया कि, धरमावदा और भदोली के जंगलों में पुलिस सर्चिंग कर रही थी। इसी दौरान छोटू का पुलिस से सामना हो गया। जब पुलिस ने छोटू को सरेंडर करने के लिए कहा कि, छोटू ने फायरिंग शुरु कर दी। इस फायरिंग में एक पुलिसकर्मी विनोद धाकड घायल हुआ है। जबाबी कार्रवाई में छोटू मारा गया। पुलिस का कहना है कि, आरोपी छोटू पठान राजस्थान की ओर भागने का प्रयास कर रहा था। इसकी सूचना मिलने पर सर्चिंग टीम तत्काल वहां पहुंची थी। 




— TheSootr (@TheSootr) May 17, 2022



दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस दो आऱोपियों को गिरफ्तार किया बै। जबकि तीन आरोपियों को एनकाउंटर में मार गिराया है। तीन आरोपी फरार है। जिनकी पुलिस सगर्मी से तलाश किया जा रहा है। इसके साथ ही पुलिस ने नौशाद खान के शव औऱ रायफल को छिपाने के आरोप में उसके पिता के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया है। 


Madhya Pradesh आरोपी एनकाउंटर गुना Encounter Home Minister accused पुलिस police मध्यप्रदेश guna गृहमंत्री