लापरवाही की भीड़: गुना में टेकरी पहुंचे लोग, 4 km तक लगा जाम, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

author-image
एडिट
New Update
लापरवाही की भीड़: गुना में टेकरी पहुंचे लोग, 4 km तक लगा जाम, कोरोना गाइडलाइन की उड़ी धज्जियां

नए साल के दिन एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर आने का एलान कर दिया। वहीं गुना में नए साल का जश्न मनाने में लोग कोरोना को भूल गए।शहर के हनुमान टेकरी पर हजारों लोग दर्शन करने पहुंचे। यहां कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी।



न मास्क, न सोशल डिस्टेंस, घंटों लगा जाम 

शहर से 7 किमी दूर हनुमान टेकरी पर नया साल और शनिवार के दिन सुबह से ही बड़ी संख्या में लोग दर्शन करने पहुंचने लगे थे। दर्शन करने के लिए दोपहर में करीब 4 किमी लंबा जाम लग गया। दोनों तरफ वाहन फंस गए। दो घंटे तक वाहन सड़क पर रेंगते रहे। इनमें अधिकतर लोगों ने मास्क नहीं लगाया हुआ था। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन होना तो दूर की बात है।हनुमान टेकरी से बूढ़े बालाजी तक सड़क जाम रही।



प्रशासन भी रहा सुस्त 

यहां न तो लोगों के चेहरे पर मास्क थे और न ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो रहा था। अगर किसी एक को भी कोरोना हुआ तो बहुत तेजी से फैल सकता है। प्रशासन की व्यवस्था भी नाकाफी साबित हुई। वह नागरिकों का अंदाजा लगाने में विफल रहा। प्रशासन को अंदाजा नहीं था कि इतनी बड़ी संख्या में नागरिक दर्शन करने पहुंच सकते हैं।


guna Corona guideline tekri 3rd wave corona