गुना: 2 और आरोपी गिरफ्तार, बाप-बेटे ने छुपाया था नौशाद का शव और इंसास रायफल

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
गुना: 2 और आरोपी गिरफ्तार, बाप-बेटे ने छुपाया था नौशाद का शव और इंसास रायफल

नवीन मोदी, Guna. गुना के आरोन में 3 पुलिसकर्मियों के हत्याकांड के मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर आरोपियों की मदद करने, शव और रायफल छुपाने और सबूत मिटाने के आरोप हैं। निसार और शहराज के पास से पुलिसकर्मियों की इंसास रायफल बरामद की गई है जो मुठभेड़ के दौरान शिकारियों ने छीनी थी। पुलिस ने विदोरिया गांव से आरोपी नौशाद खान का शव बरामद किया था। शहजाद खान का जंगल में एनकाउंटर हुआ था। वहीं दो आरोपियों की गिरफ्तारी हुई थी। भागने की कोशिश करने पर पुलिस ने शॉर्ट एनकाउंटर किया था। दोनों आरोपियों के पैरों में गोलियां मारी गई थीं।




— TheSootr (@TheSootr) May 16, 2022



पुलिसकर्मियों के हत्याकांड के आरोपी




  • नौशाद खान, उम्र 35 साल, विदोरिया गांव का रहने वाला था।


  • शहजाद खान, उम्र 27 साल, विदोरिया गांव का रहने वाला था।

  • सोनू उर्फ शफाक खान, उम्र 27 साल, राघौगढ़ की साडा कॉलोनी रहने वाला है।

  • मोहम्मद जिया खान, उम्र 28 साल, अशोकनगर के शाढ़ौरा का रहने वाला है।

  • गुल्लू, उम्र 25 साल, विदोरिया गांव का रहने वाला है।

  • छोटू खान, उम्र 30 साल, अशोकनगर के शाढ़ौरा का रहने वाला है।

  • विक्की उर्फ दिलशाद, उम्र 25 साल, विदोरिया का रहने वाला है।



  • इन धाराओं में होगी कार्रवाई



    पुलिस ने निसार खान और शहराज खान को नौशाद खान का शव और रायफल छुपाने के आरोप में गिरफ्तार किया है। दोनों बाप-बेटे हैं। पुलिस ने दोनों आरोपियों के पास से पुलिसकर्मियों की इंसास रायफल बरामद की है। घटना में आरोपियों का सहयोग करने और घटना से संबंधित महत्वपूर्ण साक्ष्य छिपाने के आरोप में दोंनों आरोपियों को गिरफ्तार कर प्रकरण में धारा 201, 202, 203 भादवि का इजाफा किया गया है।




     


    Blackbuck Madhya Pradesh निसार गुना एनकाउंटर शहराज काला हिरण Encounter तीन पुलिसकर्मी हत्याकांड Nisar Shahraj three policemen massacre मध्यप्रदेश guna aaron