Guna. मध्य प्रदेश में इन दिनों पंचायत चुनाव (Panchayat Election) हो रहे हैं। प्रत्याशियों में दिनों-दिन चुनाव जीतने का जुनून बढ़ता ही जा रहा है। चुनाव हो और विवाद न हो, ऐसा हो ही नहीं सकता। मतदान की तिथि जैसे-जैसे करीब आ रही है, वैसे-वैसे प्रत्याशियों को दबाव में लिया जा रहा है। इसी के चलते जिले के म्याना थाना (Myna Police Station) क्षेत्र अंतर्गत ग्राम टकनेरा (Village Taknera) में पंचायत चुनाव के एक सरपंच प्रत्याशी के पति ने पेड़ से लटक कर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या करने वाले व्यक्ति के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। इस नोट में गांव के दबंगों को आरोपी बताया गया है। क्योंकि मृतक ने सुसाइड नोट में लिखा है कि इन्हीं लोगों के कारण वह आत्महत्या कर रहे हैं।
मृतक ने सुसाइड नोट में ये लिखा
म्याना थाना प्रभारी विपेंद्र सिंह चौहान (Vipendra Singh Chauhan) ने बताया कि ग्राम टकनेरा में सरपंच प्रत्याशी के पति गोविंद सिंह यादव (Govind Singh Yadav) ने फांसी (hanging) लगाकर जान दी है। अपने (मृतक) द्वारा लिखे गए सुसाइड नोट में गांव के कुछ दबंगों के नाम लिखे हैं। जानकारी के अनुसार ये लोग मृतक की पत्नी को चुनाव नहीं लड़ाने देना चाहते थे।
चुनाव निरस्त कराने की मांग की
गांव के लोगों की माने तो इस परिवार के लोग पहले भी सरपंच रह चुके हैं। वर्तमान में भी मृतक का छोटा भाई सरपंच है। मृतक की पत्नी वीना बाई यादव हैं, जो इस बार के चुनाव में सरपंच पद की उम्मीदवार हैं। सूत्रों के अनुसार, सुसाइड नोट में लिखा है कि कलेक्टर पंचायत चुनाव को निरस्त कर दें।