जन शिक्षण संस्थान की APO को कमीशन लेते रंगे हाथ पकड़ा, गुना पुलिस की कार्रवाई

author-image
एडिट
New Update
जन शिक्षण संस्थान की APO को कमीशन लेते रंगे हाथ पकड़ा, गुना पुलिस की कार्रवाई

गुना. प्रधानमंत्री कौशल विकास निगम (Prime Minister Skill Development Corporation) की महिला एपीओ को पुलिस ने रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। महिला एपीओ (APO) स्वयंसेवी संस्था जन शिक्षण केन्द्र (Jan Shikshan Kendra) के प्रशिक्षक से कमीशन की ले रही थी। एपीओ ने संस्थान में काम करने वाले एक ट्रेनर के वेतन से कमीशन की मांग की थी। शिकायत मिलने के बाद कैंट थाना पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथों पकडऩे के लिए ट्रेनर को पैसे लेकर उसके घर भेजा था। जैसे ही ट्रेनर पैसे देकर बाहर आई, वैसे ही पुलिस ने तत्काल उसके घर के अंदर प्रवेश कर उसे पैसों सहित पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस ने एपीओ को गिरफ्तार कर जनशिक्षण केंद्र को सील कर दिया है। 



संचालन के लिए कहां से आता है फंड : जन शिक्षण संस्थान के संचालन के लिए प्रधानमंत्री कौशल विकास निगम से फंड प्राप्त होता है। यहां एक बैच को चार महीने तक प्रशिक्षण दिया जाता है। प्रशिक्षण लेने वालों में महिलाएं होती हैं। एक बार में एक साथ तीन-तीन बैच संचालित होते हैं। एक बैच के संचालन में ट्रेनर को 18 हजार रुपए दिए जाते हैं। पीड़िता के अनुसार उन्होंने सितंबर से दिसंबर तक चार महीने ट्रेनिंग दी है। इसमें 3-3 बैच उन्होंने चलाए हैं। इस हिसाब से लगभग 54 हजार रुपए उनका मानदेय बनता है।



पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई :एसपी राजीव कुमार मिश्रा ने बताया कि बांसखेड़ी निवासी पूजा सेन (30) ने कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसने जन शिक्षण संस्थान में प्रशिक्षक के रूप में कार्य किया है। उनके द्वारा ब्यूटी पार्लर, पढ़ाई, सिलाई आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है। यह केंद्र वर्ष 2000 से संचालित है। इस केंद्र का संचालन प्रशांत व्यास द्वारा किया जा रहा है, जिसमें चंद्रलेखा ठाकुर असिस्टेंट प्रोग्राम ऑफिसर हैं।

 


Madhya Pradesh Commission गुना जन शिक्षण केन्द्र एपीओ कमीशन प्रधानमंत्री कौशल विकास निगम Jan Shikshan Kendra APO Prime Minister Skill Development Corporation मध्यप्रदेश guna