गुना में गुनिया,पनरिया व ओड़िया नदी पुनर्जीवित होगी, जिला पंचायत ने बनाई कार्ययोजना

author-image
Naveen Modi
एडिट
New Update
गुना में गुनिया,पनरिया व ओड़िया नदी पुनर्जीवित होगी, जिला पंचायत ने बनाई कार्ययोजना

Guna.जिला पंचायत अध्यक्ष अरविंद धाकड़ ने स्मृति वन में पौधरोपण कर सिंगवासा पंचायत क्षेत्र अंतर्गत गुनिया नदी उद्गम पंचकुहिया के गौकुल कुंड व गोमुख का दौरा किया। उन्होंने जल चिंतक पर्यावरण प्रेमियों को आश्वाशन दिया कि गुनिया,पनरिया,ओड़िया नदियों के पंचायत क्षेत्रों वाले हिस्सों को जिला पंचायत पुनर्जीवित करेगा, जिसके लिए बारिश के तुरंत बाद गोकुल कुंड से काम आरंभ होगा। इससे पहले आयोजित बैठक के दोरान गुना की समीपवर्ती जल संरचनाओं पर एक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए गुनिया,पनरिया,ओड़िया नदियों का ज्ञापन नुमा भागीरथी आमंत्रण दिया गया।



देवांशी धाकरे को किया गया सम्मानित



इस अवसर पर गुना की देवांशी धाकरे, पुत्री डॉ.भूपेंद्र धाकरे का प्रोत्साहन सम्मान समारोह भी आयोजित हुआ जिसमें  अरविंद धाकड़ व शहर के वरिष्ठ नागरिकों ने देवांशी का स्वागत व सम्मान किया। गुना की बेटी देवांशी धाकरे ट्रायथलोन इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने व वेस्ट ज़ोन में मध्यप्रदेश का प्रतिनिधित्व हेतु चयनित हुई हैं। जल चिंतकों की तरफ से अपने ज्ञापन में पुष्पराग ने जिला पंचायत अध्यक्ष को बताया कि गुना के बीच से निकली गुनिया नदी का उद्गम आपकी इसी सिंगवासा पंचायत में है। यहा पंचकुहिया के गोमुख से यह नदी निकलती है।



पर्यटन स्थल बनेगा



यहां थोड़ा काम ही इस जगह को पर्यटन स्थल बना देगा। सिंगवासा पंचायत से ही ओड़िया नदी का उद्गम भी है ओड़िया धाम से यहां भी गोमुख पर थोड़ा काम जरूरी है। उन्होंने बताया कि पिपरोदा पंचायत से मकरोदा तक गुनिया तक और गड़ा से गुना तक (कुल 8 km) पनरिया नदी की सफाई होगी। इन सबके लिए मात्र jcb भर की जरूरत होगी। ये तीनों नदियां गंगा की सहायक नदियां है। देश में हमारा जिला पहला जिला होगा जहां की जिला पंचायत तीन तीन नदियों को पुनर्जीवित करने की उपलब्धि लेगी


गुनिया गुना में स्वच्छता अभियान गुना में सफाई अभियान Guna News District Panchayat  Guna  गुना न्यूज Cleaning of rivers in Guna clean india green india Panaria Odia rivers गुना जिला पंचायत नदियों का सफाई अभियान Gunia गुना में नदियों की सफाई पनरिया ओड़िया नदी
Advertisment