Shocking: 17 साल के छात्र को हुआ तेज पेट दर्द, अल्ट्रासाउंड कराया तो डॉक्टर भी रह गए हैरान

author-image
एडिट
New Update
Shocking: 17 साल के छात्र को हुआ तेज पेट दर्द, अल्ट्रासाउंड कराया तो डॉक्टर भी रह गए हैरान

ग्वालियर में डॉक्टर ने एक मरीज के पेट से 27 कील निकाली हैं। 17 साल के छात्र ने खाने में 3-3 इंच की 27 कील खा लीं। इस मामले में डॉक्टर भी हैरान हैं कि आखिर इतनी कील मरीज के पेट में होने के बाद वो जिंदा कैसे बच गया। घटना का पता उस समय लगा जब उसे पेट में असहनीय दर्द हुआ।

आमाशय में 25, छोटी आंत में 2 कील फंसी थी

मामला उपनगर मुरार के आर्यनगर का है। धनंजय कुमार(17) को एक दिन पहले पेट में तेज दर्द हुआ था। कुछ ही देर बाद उसका पेट फूलना शुरू हो गया और उल्टियां होने लगीं। जब दर्द असहनीय हुआ तो परिजन उसे लेकर माहेश्वरी नर्सिंग होम पहुंचे। यहां डॉक्टरों ने अल्ट्रा साउंड कराया तो छात्र के पेट में लोहे की कील ही कील नजर आईं। ढाई घंटे ऑपरेशन के बाद छात्र के आमाशय से 25 कील और छोटी आंत से 2 कील निकाली गई हैं। डॉक्टरों के मुताबिक छात्र की खतरे से बाहर है।

कैसे खाईं कीले अभी भी रहस्य

छात्र ने 27 कीलें कैसे खा ली ये रहस्य अभी भी बरकरार है। परिजनों के मुताबिक धनंजय की मानिसक स्थिति भी ठीक है। डॉक्टरों का कहना है कि उनको मरीज के परिजन ने यह बताया है कि रात को खाना खाते समय लाइट चली गई थी। जिस पर छात्र यह कीलें खा गया, लेकिन डॉक्टरों को भी ये बात हजम नहीं हुई। क्योंकि  खाने में कंकड़ भी आ जाए तो वह पकड़ में आ जाता है यह तो 3-3 इंच की 27 कीलें थीं। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Gwalior 17 year old boy eat 27 Nails nail man keel man