Gwalior. ग्वालियर को सिटी सेंटर (city center) में होटल साया इन (Hotel Saya Inn) में देर रात आग लग गई। बेसमेंट में धुंआ ही धुंआ नजर आ रहा था। घटना के समय होटल में चल रहे एक समारोह में बहुत भीड़ मौजूद थी। जान बचाने के लिए कई लोग हड़बड़ी में खिड़की तोड़कर ऊपर से कूद गए, जिससे दो लोगों को चोट भी आई।
होटल में लगी आग
बताया गया कि घटना के समय होटल में सगाई समारोह चल रहा था। इसलिए उसमें रोज की तुलना में भीड़ काफी ज्यादा थी। आग लगने के बाद कई लोग अंदर फंस गए। होटल स्टाफ ने जब आग की लपटें और धुआं उठते देखा तो तत्काल सगाई कार्यक्रम में शामिल लोग एवं कमरों में ठहरे गेस्ट को बाहर निकालना शुरू किया। इस दौरान कुछ लोग जो अंदर फंसे थे, वह खिड़की से बाहर कूद गए। जिससे दो लोगों के पैर में चोट भी आई है। आग लगने के तकरीबन 50 मिनट बाद दमकल अमला (Fire Service) पहुंचा, तब तक आग पूरे बेसमेंट में फैल चुकी थी।
शार्ट सर्किट से लगी आग
सिटी सेंटर में होटल साया इन में 21 मई की रात को दिल्ली के एक परिवार का सगाई का कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम ग्राउंड फ्लोर पर था। ऐसे में अच्छी खासी भीड़ थी। इसी दौरान रात साढ़े ग्यारह बजे अचानक बेसमेंट में शार्ट सर्किट से आग लग गई। जहां पर आग लगी वहां पर फॉम के गद्दे रखे हुए थे। थोड़ी ही देर में गद्दों ने आग पकड़ ली और तेजी से होटल में धुआं भरना शुरू हो गया। लोगों ने जब बेसमेंट से धुआं उठते देखा तो समझ गए कि नीचे आग लगी है। होटल स्टाफ भी तत्काल सक्रीय हो गया। तत्काल दमकल अमले को सूचना देने के साथ ही होटल से लोगों को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया। सबसे पहले सगाई कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों को बाहर निकाला गया। इसके साथ ही होटल के कमरों में ठहरे गेस्ट को बाहर निकालना शुरू किया गया।
खिड़की से कूदकर बचाई जान
होटल में अधिकांश कमरो को तो तत्काल खाली करा लिया गया। लेकिन कमरा नंबर 402 में दो युवक सोते रहने से फंस गए थे। जब उनकी नींद खुली और वे बाहर निकलकर वह जब लिफ्ट से नीचे पहुंचे तो पहली मंजिल पर धुआं भर चुका था। दोनो बुरी तरह घबरा गए और प्राण बचाने के लिए हड़बड़ी में दोनों ने खिड़की से पहली मंजिल से नीचे कूद गए। जिससे दोनों के पैर में काफी चोट आई है।