ग्वालियर: विधायक की एक पहल से मिले नौकरी के कई ऑफर; उम्र 28, हाइट 3.7 फीट

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
ग्वालियर: विधायक की एक पहल से मिले नौकरी के कई ऑफर; उम्र 28, हाइट 3.7 फीट

मनोज चौब, Gwalior. अच्छी हाइट पर्सनैलिटी आपको एक सुनहरा व्यक्तित्व देती है लेकिन हमारे समाज में कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिनकी हाइट बहुत कम होती है। ऐसे में कम हाइट के चलते जिंदगी में उन्हें हर मोड़ पर टफ फाइट करनी पड़ती है। ऐसे लोगों का कम हाइट के चलते लोग मजाक भी बनाते हैं। ग्वालियर के तारागंज क्षेत्र में रहने वाले अंकेश कुष्ठी समाज के हंसी-मजाक और चुनौतियों के विपरीत आगे बढ़ते हुए पढ़-लिख तो गए लेकिन नौकरी के लिए दर-दर भटकने को मजबूर भी हो गए क्योंकि लोग उन्हें पढ़ा-लिखा होने के बावजूद भी कम हाइट के चलते नौकरी नहीं देते हैं।  कहा जाता है कि उम्मीद कि किरण कभी छोड़नी नहीं चाहिए और कुछ ऐसा ही अंकेश के जीवन में घटा, जब क्षेत्रीय विधायक की एक पहल से अब उसके पास एक नहीं दर्जनों नौकरी के ऑफर आ गए हैं।




— Praveen Pathak (@PRAVEENPATHAK13) April 12, 2022



विधायक प्रवीण पाठक ने की मदद



तस्वीरों में दिख रहा ये कोई 12-14 साल का छोटा बच्चा नहीं है, बल्कि ये 28 साल का PGDM पासआउट होनहार अंकेश है। इनकी हाइट 3 फीट 7 इंच होने के चलते इन्हें नौकरी नहीं मिल रही थी। इस बीच ग्वालियर दक्षिण से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक के पास अंकेश अपने मां के आधार कार्ड के काम के लिए पहुंचा और जब विधायक ने उसके बारे में जाना तो वो भी हैरान रह गए। विधायक ने सोशल मीडिया के जरिए अंकेश की पर्सनैलिटी, पढ़ाई के बारे में बताते हुए जॉब के लिए मदद करने की अपील की, बस फिर क्या था। अंकेश को दर्जनों नौकरी के ऑफर आने लगे। अंकेश को लेकर विधायक प्रवीण पाठक का कहना है कि वो ग्वालियर दक्षिण विधानसभा का यूथ आइकन है। ऐसे में जब उन्हें मालूम चला कि वो पढ़ाई में होशियार है। उसे रोजगार नहीं मिल रहा तो मेरी ओर से यह छोटा प्रयास किया गया। ऐसे में लोगों को भी धन्यवाद देता हूं, जो इसकी मदद के लिए आगे आए हैं। विधायक पाठक ने अंकेश को आने वाले दिनों में 1 दिन का विधायक बनाने का भी ऐलान कर दिया है। उस दिन विधायक प्रवीण पाठक अवकाश पर रहेंगे और पूरे दिन अंकेश क्षेत्र के लोगों की समस्या के साथ प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक भी करेगा।



आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहे



वहीं द सूत्र की टीम अंकेश के घर पहुंची और उसके जीवन के बारे में जाना तो उसने अपने सपनों के बारे में खुलकर बताया और सीएम शिवराज सिंह चौहान से अपील करते हुए गुहार लगाई है कि उसका परिवार शुरू से ही आर्थिक संकट के दौर से गुजरा है। ऐसे में उसका आईएएस ऑफिसर बनने का सपना चकनाचूर होता हुआ नजर आया है। यदि सीएम उसकी मदद करते हैं तो वह आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहता है।



देश की सेवा करना चाहते हैं- अंकेश 



अंकेश की जिंदगी की ये कहानी लोगों के लिए एक बड़ा संदेश है क्योंकि उसकी मां बीड़ी के एक कारखाने में काम करती है और पिता एक सिलाई की दुकान चलाते हैं। ऐसे में शरीर का विकास नहीं होना और फिर पढ़ाई के बावजूद नौकरी न मिल पाना घर के लोगों के साथ ही अंकेश के लिए एक बड़ी चुनौती बन चुका था। अब वो ऑफर वाली जगहों पर जाकर इंटरव्यू दे रहा है और जल्द ही किसी दफ्तर या कंपनी में नौकरी करता हुआ भी दिखाई देगा। हालांकि अंकेश का सपना है कि वो तैयारी करके आईएएस ऑफिसर बने और देश की सेवा करे।


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश CONGRESS कांग्रेस Gwalior ग्वालियर Social Media सोशल मीडिया MLA विधायक Ankesh Kosthi अंकेश कोष्ठी Ankesh Praveen Pathak अंकेश प्रवीण पाठक