ग्वालियर: कांग्रेस विधायक ने पढ़े गृहमंत्री Narottam Mishra की तारीफ में कसीदे

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर: कांग्रेस विधायक ने पढ़े गृहमंत्री Narottam Mishra की तारीफ में कसीदे

Gwalior. भगवान परशुराम जयंती (parshuram anniversary) के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा (procession) में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (narottam mishra) और कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (praveen pathak) ने जमकर एक दूसरे की तारीफ के पुल बांधे। 22 मई की रात कार्यक्रम में पाठक ने यहां तक कह दिया कि हमारे मुख्यमंत्री भी यही हैं। ब्राह्मण समाज के इस कार्यक्रम में मंच पर गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Dr Narottam Mishra) समेत मध्य प्रदेश सरकार (Government of Madhya Pradesh) के ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर (Energy Minister Praduman Singh Tomar) और ग्वालियर दक्षिण विधानसभा से कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक (Congress MLA Praveen Pathak) पहुंचे थे। मंच पर जब डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे, तब कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक ने उनकी तारीफ की है। 




— TheSootr (@TheSootr) May 23, 2022



आखिर बोला क्या?



ग्वालियर में ब्राह्मण समाज का बड़ा जलसा आयोजित था। भगवान परशुराम की जयंती के उपलक्ष्य में ब्राह्मण समाज द्वारा आयोजित रैली के बाद आयोजित सभा मे प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा मौजूद थे और कांग्रेस के विधायक प्रवीण पाठक। प्रवीण पाठक को जब भाषण देने बुलाया तो संबोधन शुरू करते ही उन्होंने डॉ मिश्रा के लिए अनेक विशेषण लगाए। उन्होंने कहा- सरकारें आतीं है, सरकारें जातीं है। मंत्री पद आते हैं, विभाग बदलते रहते हैं लेकिन लंबे समय से पिछले तीन-चार दशक से हमारे ब्राह्मण समाज (Brahmin Samaj) का गृहमंत्री हैं, आदरणीय नरोत्तम दादा। मैं उनको प्रणाम करता हूं। अपने समाज का मंत्रालय कभी नहीं बदलने वाला, मैं ये बोलना चाहता हूं। ये (नरोत्तम दादा) अपने गृह मंत्री भी है । डीजीपी भी यही हैं और अपने मुख्यमंत्री भी यही हैं। पाठक का यह भाषण सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो अनेक तरह की चर्चाओ को जन्म मिला। 



करता रहूंगा जनता की सेवा: नरोत्तम मिश्रा 



गृह मंत्री (home minister) ने कहा कि पता नहीं उनका यह पद कब तक रहता है। लेकिन जब तक लोगों का आशीर्वाद है वो जन सेवा करते रहेंगे। इस मौके पर ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (pradhuman singh tomar) भी मंच पर मौजूद थे। भगवान परशुराम की जयंती के मौके पर चल समारोह निकाला गया था। इसी के मद्देनजर महाराज बाड़े (maharaja bada gwalior) पर कांग्रेस एवं बीजेपी से जुड़े जनप्रतिनिधि इस समारोह में शामिल हुए थे और भगवान परशुराम की उन्होंने आरती भी की थी।

 


CONGRESS कांग्रेस BJP बीजेपी मध्य प्रदेश सरकार Gwalior ग्वालियर Government of Madhya Pradesh Parshuram Jayanti परशुराम जयंती Dr. Narottam Mishra डॉ नरोत्तम मिश्रा ब्राह्मण समाज Brahmin Samaj Congress MLA Praveen Pathak कांग्रेस विधायक प्रवीण पाठक Energy Minister Praduman Singh Tomar Shobhayatra ऊर्जा मंत्री प्रदुमन सिंह तोमर शोभायात्रा