ग्वालियर:बस का इंतजार कर रहे एक ही फैमिली के 5 लोगों को बोलेरो ने रौंदा,सबकी मौत

author-image
Atul Tiwari
एडिट
New Update
ग्वालियर:बस का इंतजार कर रहे एक ही फैमिली के 5 लोगों को बोलेरो ने रौंदा,सबकी मौत

देव श्रीमाली, Gwalior. यहां शादी में जाने के लिए सड़क किनारे बस के इंतजार में खड़े लोगों को तेज रफ्तार से आ रही बोलेरो गाड़ी ने रौंद दिया। इसमें 5 लोगों की मौत हो गई। ये सभी एक ही परिवार के थे। मृतकों में पति-पत्नी और 3 बच्चे थे।



मुरैना का रहने वाला था परिवार



मुरैना निवासी पति-पत्नी अपने तीन बच्चों के साथ बिजौली में शादी में शामिल होने के लिए ग्वालियर पहुंचे थे। यहां पर बड़ा गांव हाईवे पर वे बस से उतर गए। इसके बाद गांव तक जाने के लिए परिवार वाहन का इंतजार कर रहा था। इस दौरान जब बच्चों से धूप में खड़ा नहीं रहा गया तो पति-पत्नी अपने तीनों बच्चों के साथ सड़क किनारे बैठ गए। तभी तेज स्पीड बोलेरो ने टक्कर मार दी। हादसे में परिवार के पांचों सदस्यों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और 108 एंबुलेंस मौक पर पहुंच गई। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।




— TheSootr (@TheSootr) May 26, 2022


ग्वालियर Accident Morena Gwalior ग्वालियर न्यूज सड़क हादसा बड़ा गांव हाईवे शादी समारोह परिजन मौत Bada Gaon Highway Marriage Ceremony Family Member Dead एक्सीडेंट मुरैना
Advertisment