ग्वालियर: पहले प्यार, फिर इकरार और फिर इनकार आरक्षक को भारी पड़ा, FIR हुई दर्ज

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
ग्वालियर: पहले प्यार, फिर इकरार और फिर इनकार आरक्षक को भारी पड़ा, FIR हुई दर्ज

Gwalior. पहले प्यार, फिर इकरार और फिर इनकार एक आरक्षक को बहुत भारी पड़ गया है। महिला ने अपने दगावाज मंगेतर आरक्षक के खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ रेप की धाराओं में केस दर्ज हुआ है।



यह है पूरा मामला



ग्वालियर में एक तलाकशुदा महिला से पुलिस जवान ने पहले दोस्ती की, फिर प्यार का इजहार कर शादी करने का वादा किया। इसके बाद दो साल तक उसकी मर्जी के खिलाफ शारीरिक शोषण करता रहा। जब महिला ने शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया। इतना ही नहीं उसको धमकाया कि वह पुलिस वाला है उसके खिलाफ वह FIR भी दर्ज नहीं करा पाएगी। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी पुलिसवाले ने जून 2020 से अप्रैल 2022 के बीच शोषण किया। आरोपी ने पीड़िता को गोला मंदिर के पास किराए के मकान में रखा। 



रेप का मामला दर्ज हुआ



पीड़िता ने पुलिस वाले से धोखा मिलने के बाद मामले की शिकायत गोला का मंदिर में की है। जिस पर पुलिस ने अपने ही विभाग के जवान के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस द्वारा आरोपी आरक्षक की तलाश की जा रही है। आरोपी आरक्षक ग्वालियर पुलिस लाइन में ही पदस्थ है


रेप केस police line Madhya Pradesh Gwalior constable FIR rape case आरक्षक मध्यप्रदेश एफआईआर पुलिस लाइन ग्वालियर