गुना में डाकघर अधीक्षक पर लोकायुक्त का शिकंजा, 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा; अटैचमेंट करने के लिए मांगे थे 60 हजार

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
गुना में डाकघर अधीक्षक पर लोकायुक्त का शिकंजा, 30 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा; अटैचमेंट करने के लिए मांगे थे 60 हजार

नवीन मोदी, GUNA. गुना के प्रधान डाकघर अधीक्षक बीएस मालवीय को ग्वालियर लोकायुक्त की टीम ने 30 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। अधीक्षक ने अशोकनगर के मुंगावली डाकघर में पदस्थ डाक सहायक से अशोकनगर में अटैच करने के बदले में 60 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी।



यह है पूरा मामला



डाक सहायक इंद्रभान सिंह यादव ने इस मामले की शिकायत 8 अक्टूबर को ग्वालियर लोकायुक्त से की थी। यहां से उन्हें एक टैप दिया गया और प्रधान डाकघर अधीक्षक की बातचीत रिकॉर्ड करने के लिए कहा गया। डाक सहायक ने गुना मेन ऑफिस आकर डाक अधीक्षक बीएस मालवीय से मुलाकात की और पूरी बातचीत रिकॉर्ड कर ग्वालियर लोकायुक्त को भेजी। मामले की पुष्टि होने पर लोकायुक्त की टीम सक्रिय हो गई और डाक अधीक्षक बीएस मालवीय की निगरानी शुरू कर दी गई।



बीएस मालवीय को जमानत पर छोड़ 



18 अक्टूबर को डाक सहायक चंद्रभान यादव गुना के कर्नलगंज स्थित डाक परिसर में अधीक्षक बीएस मालवीय को रिश्वत की पहली किश्त 30 हजार रुपए देने पहुंचे थे। तभी पहले से सक्रिय लोकायुक्त टीम ने करीब 8.15 बजे यहां छापामार दिया और मालवीय को रंगे हाथों पकड़ लिया। लोकायुक्त की 11 सदस्यीय टीम ने करीब 3 घंटों तक यहां कार्रवाई की। अंत में बीएस मालवीय को जमानत पर छोड़ दिया गया है। जानकारी सामने आई है कि मालवीय करीब 5 महीने पहले गुना पदस्थ हुए थे।


Guna postal superintendent Arrest Superintendent BS Malviya Traped BS Malviya arrested for taking bribe Gwalior Lokayukta Action गुना डाक अधीक्षक गिरफ्तार अधीक्षक बीएस मालवीय ट्रैप बीएस मालवीय रिश्वत लेते गिरफ्तार ग्वालियर लोकायुक्त की कार्रवाई