GWALIOR. मुन्नालाल गोयल बीजेपी में शामिल होने के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस नेता डॉ सतीश सिकरवार से बुरी तरह हार गए तब से उनके खिलाफ बोलते रहते है। वे हारने के बावजूद ग्वालियर पूर्व विधानसभा क्षेत्र में विधायक जैसा रवैया दिखाते हैं और नगर निगम और प्रशासन के अधिकारी ऊपर से मिले दिशा निर्देशों के अनुसार उन्हें तवज्जो देते रहे हैं लेकिन उनकी पत्नी डॉ शोभा सिकरवार के मेयर निर्वाचित हो जाने के बाद स्थितियां थोड़ी बदला गयीं। पिछले दिनों मुन्नालाल गोयल ने धमकी दी थी कि यदि शहर की सड़कें ठीक नहीं हुईं तो वे मेयर के घर के बाहर धरना देंगे तो जबाव में मेयर ने भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के महल पर धरना देने की धमकी देकर सनसनी फैला दी थी। लग रहा था शहर में सियासी तूफ़ान आ सकता है लेकिन मेयर ने सार्वजनिक स्थल पर गोयल के पैर छूकर सबको चमत्कृत कर दिया। अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
सिंधिया के श्रद्धांजलि आयोजन में मिले थे
कल तीस सितम्बर को पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया की पुण्यतिथि थी। इसी वजह से सिंधिया की छत्री पर हर वर्ष की भांति कल भी श्रद्धांजलि समारोह का आयोजन किया जाता है। पहले इस कार्यक्रम में सिर्फ कांग्रेस के नेता ही पहुंचते थे क्योंकि स्व माधवराव सिंधिया कांग्रेस के वरिष्ठ नेता थे लेकिन जब से उनके बेटे ज्योतिरादित्य सिंधिया बीजेपी में शामिल हुए हैं तब से बीजेपी वाले भी इसमें शामिल होने लगे हैं।कल मेयर श्रीमती सिकरवार अपने विधायक पति डॉ सतीश सिकरवार के साथ पुष्पांजलि देने पहुंची थीं। वे पुष्पांजलि करके मुड़ी ही थी कि तभी सामने से पूर्व विधायक मुन्ना लाल गोयल आ आ गये। उन्होंने सतीश सिकरवार की तरफ हाथ मिलाने के लिए हाथ बढ़ाया तो सिकरवार ने झुककर उनके पैर छु लिए। उनके बाद बगल में ही खड़ीं उनकी पत्नी मेयर ने भी उनके चरण छुए तो आसपास खड़े सब लोग दंग रह गए।
सतीश बोले राजनीति अलग और निजी रिश्ते अलग
यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इसके बाद डॉ सतीश सिकरवार ने कहा कि राजनीति अलग बात है और निजी रिश्ते अलग। वे वरिष्ठ हैं और हम तो सदैव उनसे चाचा कहकर उनके पैर छूते हैं। वे क्या बोलते हैं ये वे जाने।
वीडियो देखें