ग्वालियर: विजयाराजे गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर: विजयाराजे गर्ल्स कॉलेज के प्रोफेसर 10 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए

ग्वालियर. मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में स्थित विजयराजे गर्ल्स कॉलेज (Vijayraje Girls College) के प्रोफेसर (Professor) को रिश्वत (Bribery) लेते गिरफ्तार (arrested) किया गया है। ईओडब्ल्यू (EOW) की टीम ने प्रोफेसर को 10 हजार रुपए की घूंस लेते रंगे हाथों पकड़ा है। आरोपी प्रोफेसर शोधार्थी (Researcher) से थीसिस अप्रूव (Thesis Approval) करने के लिए 51 हजार रुपए की मांग कर रहा था। प्रोफेसर विजयाराजे गर्ल्स कालेज के नृत्य विभाग (Dance Department) के प्रमुख हैं। प्रोफेसर को रिश्वत लेते हुए ईओडब्ल्यू की टीम ने सिटी सेंटर इलाके में पकड़ा है।

थीसिस को अप्रूव करने के बादने में रिश्वत मांगी थी

दिल्ली निवासी अवनीश कुमार गर्ल्स कालेज के नृत्य विभाग के एचओडी प्रोफेसर डॉ. बीडी माणिक के निर्देशन में शोध कर रहे थे। शोध के बाद अवनीश ने थीसिस लिखी थी। इस थीसिस को प्रोफेसर बीडी माणिक को अप्रूव करना था। थीसिस को अप्रूव करने के एवज में प्रो माणिक ने 51 हजार रुपए रिश्वत के रूप में मांगे। रिश्वत न देने पर वे थीसिस को अप्रूव नहीं कर रहे थे। शोधार्थी अवनीश रिश्वत देने के लिए तैयार नहीं था। लेकिन थीसिस अप्रूव न होने पर अवनीश ने बात मान ली और रिश्वत के रूप में पहली किश्त 10 हजार रुपए देने का कहा। साथ ही उसने इस बात की शिकायत ईओडब्ल्यू से की।

ईओडब्ल्यू ने प्लान बनाया

शिकायत मिलने के बाद ईओडब्ल्यू की टीम ने रंगे हाथों प्रोफेसर को पकड़ने का प्लान बनाया। 21 दिसंबर शाम के समय शोधार्थी अवनीश कुमार से 10 हजार रुपए देने के लिए कहा। टीम ने रुपयों में रंग लगा दिया। इसके बाद अवनीश ने प्रोफेसर को सिटी सेंटर में रिश्वत देने के लिए बुलाया था। जैसे ही सिटी सेंटर में प्रोफेसर आए और अवनीश ने उन्हें 10 हजार रुपए दिए। वैसे ही पास में मौजूद ईओडब्ल्यू की टीम ने प्रोफेसर को रंगे हाथों पकड़ लिया। 

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

Madhya Pradesh Gwalior Professor EOW Dance Department Thesis Approval Researcher arrested Vijayraje Girls College Bribery