ग्वालियर हादसा: गहरी नींद में सो रहे परिवार पर गिरी छत, मां-बेटी की दर्दनाक मौत

author-image
Pooja Kumari
एडिट
New Update
ग्वालियर हादसा: गहरी नींद में सो रहे परिवार पर गिरी छत, मां-बेटी की दर्दनाक मौत

ग्वालियर में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक मां-बेटी रात में सोई और फिर दोबार नहीं उठ पाईं। दरअसल बीती रात एक परिवार गहरी नींद में सो रहा था। आधी रात परिवार पर घर की छत गिर पड़ी। घटना में मां-बेटी की मौत हो गई। वहीं परिवार के 4 अन्य सदस्य घायल हो गए।





छत गिरते ही मची चीख-पुकार: मामला पुरानी छावनी के कृष्णा नगर पहाड़ी का है। बीती रात लगभग 11 बजे राकेश शाक्य का पूरा परिवार खाना खाकर सो गया था। लगभग तीन बजे अचानक छत गिर गई जिसके कारण पूरा परिवार मलबे में दब गया। हादसे के बाद चीख-पुकार मच गई। पड़ोसियों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। घटना में उषा शाक्य(38: और उसकी बेटी राधा (21) की मौत हो गई। जबकि घायल रिद्धिमा(13) और आनंद(22) का इलाज किया जा रहा है।





एक कमरे में सो रहे थे 6 लोग: बताया जा रहा है हादसे के वक्त घर के एक ही कमरे में 6 सदस्य सो रहे थे। परिवार के मुखिया राकेश शाक्य ने बताया कि यह हादसे के वक्त में घर नहीं था, गणतंत्र दिवस पर गाड़ी लेकर शहर से बाहर गया था। घर पर उसकी पत्नी ऊषा शाक्य, बेटी राधा, छोटी बेटी रिद्धिमा, बड़ा बेटा आनंद, छोटा बेटा सचिन और मामा संजय थे।





publive-image





भाई ने लगाए एम्बुलेंस पर देरी से आने के आरोप: मामले में बेटे सचिन ने बताया कि जब तक मैंने मां और बहन को निकाला तब तक वह जिंदा थीं। भीड़ ने उन्हें अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस ले जाने के लिए कई फोन किए। लेकिन उसे आने में आधे घंटे से भी ज्यादा का वक्त लगा। अगर एंबुलेंस समय से आ जाती तो उनकी जान बच सकती थी। सचिन ने बताया कि यह हादसा कैसे हुआ कुछ पता नहीं चला।



ग्वालियर dangerous भयानक हादसा ग्वालियर हादसा एमपी घटना छत गिरी कृष्णा नगर दर्दनाक मौत एंबुलेंस Traumatic Accident Roof Fell Accident Gwalior