ग्वालियर में कथावाचक पर पत्नी के गंभीर आरोप, बोली- शिष्यों के साथ सोने कहता था

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर में कथावाचक पर पत्नी के गंभीर आरोप, बोली- शिष्यों के साथ सोने कहता था

ग्वालियर. ग्वालियर में एक कथावाचक अपनी पत्नी को शिष्यों के साथ सोने को कहता था। पत्नी ने कथावाचक पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं और न्याय की मांग की है। पत्नी का कहना है कि कई बार तो मन में आता है कि जान दे दूं, लेकिन सोचकर रह जाती हूं। हालांकि पुलिस इस मामले को घरेलू विवाद के एंगल से भी देख रही है। दोनों पक्षों को बैठाकर आपस में मामला सुलझाएंगे। मोह माया त्यागने का प्रवचन देने वाला पति मायके से स्कॉर्पियो कार और 10 लाख रुपए लाने की डिमांड कर रहा है।





ये है पूरा मामला: महिला ने SP ऑफिस पहुंचकर अपनी दास्तां बताई है। उसका कहना है कि दो साल पहले 8 दिसंबर 2020 को हजीरा के रहने वाले कथावाचक से उसकी शादी हुई थी। शादी के कुछ ही दिन बाद ससुराल वालों का लालची चेहरा सामने आने लगा। महिला ने आरोप लगाया है कि शुरुआत में उसके पति और ससुराल वालों ने खुद को दहेज के खिलाफ होने वाला बताया। लेकिन शादी के बाद से ही पति और ससुराल वाले स्कॉर्पियो कार और 10 लाख रुपए की डिमांड कर रहे थे। विदा होने के बाद से ही दहेज को लेकर उसे प्रताड़ित किया जा रहा था। शादी के बाद 25 दिसंबर को महिला का भाई पहली विदा कराकर उसे मायके ले आया।





पीड़िता का आरोप है कि इसके बाद करीब दो महीने तक कोई भी मुझे ससुराल से लेने नहीं आया। 19 मार्च 2021 को मेरे भाई ने मुझे ससुराल पहुंचाया। ससुराल पहुंचते ही पति और ससुराल वालों ने मुझे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। महिला का कहना है कि ससुराल वाले उसे खाना तक नहीं देते थे। उसने कुछ दिनों तक बात छिपाई। इसके बाद मायके वालों को सारी कहानी बता दी। मायके वालों ने समाज के लोगों को जोड़कर पंचायत की। साथ ही महिला थाने में भी मामले की शिकायत की। इसके बाद भी मामले में कोई कार्रवाई नहीं की गई। महिला ने बताया कि उसने अपने माता-पति और परिवार की इज्जत के लिए कई महीनों तक जुल्म सहा, लेकिन हद तो तब हो गई जब एक रात पति अपने 4 शिष्यों को लेकर घर आ गया और उनके साथ सोने का दबाव बनाने लगा।





आत्महत्या का ख्याल आता है: कथावाचक पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए महिला ने बताया कथावाचक द्वारा शिष्यों के साथ सोने की बात सुन दिमाग चकरा गया। मन तो किया जान दे दूं, लेकिन अपने बेटे का सोच के रह गयी। कथावाचक पति मायके से स्कार्पियो कार और दस लाख रुपये लाने की मांग कर रहा है। पीड़ित महिला ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने के भी इल्ज़ाम लगाये हैं।





कथावाचक ने बताए सभी आरोप झूठे: वहीं कथावाचक ने अपनी पत्नी के सभी आरोपों को नकारा है। ससुराल वालों का भी कहना है कि महिला के सभी आरोप झूठे हैं। उसे कभी भी दहेज के लिए परेशान नहीं किया गया। पुलिस ने मीडिया को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि यह एक पारिवारिक विवाद है। मामले की जांच की जा रही है। इसके साथ ही दोनों को महिला परामर्श केंद्र भी भेजा गया है। यहां पर दोनों पक्षों को एक साथ बिठाकर मामले को सुलझाने की कोशिश की जाएगी।





 



Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Gwalior ग्वालियर Torture sp office Narrator कथावाचक प्रताड़ना dowry एसपी कार्यालय दहेज