ग्वालियर: महिला पटवारी ने लिखाई एफआईआर, बोली- युवक कर रहा है ब्लैकमेल

author-image
Shivasheesh Tiwari
एडिट
New Update
ग्वालियर: महिला पटवारी ने लिखाई एफआईआर, बोली- युवक कर रहा है ब्लैकमेल

देव श्रीमाली, Gwalior. ग्वालियर में मेट्रीमोनियल वेबसाइट (Matrimonial Website) के जरिए एक युवक से दोस्ती महिला पटवारी (Female Patwari) को अब भारी पड़ने लगी है। युवक की  महिला के साथ कुछ मुलाकातें भी हुईं। इस दौरान दोनों ने कुछ फोटो भी खिंचाए थे। अब वह उन्हीं फोटो को वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल (Blackmail) कर पैसे मांग रहा है। महिला से उसने छेड़छाड़ भी की है। 



पीड़िता की शादी पक्की हुई



घटना जनकगंज इलाके (janakganj locality) की है। महिला पटवारी के मुताबिक जब वह बार-बार कॉल करता, जिससे परेशान होकर उन्होंने उसका  नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह नंबर बदल-बदलकर कॉल व मैसेज कर रहा है। महिला फोन रिसीव नहीं करती है तो परिजन को कॉल करता है। महिला पटवारी की हाल ही में सगाई पक्की हुई है। जिसके बाद उसने मामले की शिकायत जनकगंज थाने में की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।



बदनाम करने की धमकी दी



जानकारी के अनुसार पीड़ित महिला की कुछ महिने पहले अंकुर अग्रवाल नामक युवक से मेट्रीमोनियल वेबसाइट के जरिए पहचान हुई थी। बाद में यह पहचान दोस्ती में बदल गई। बात आगे बढ़ी और वह मिलने लगे। इसी बीच महिला पटवारी के साथ अंकुर ने कुछ फोटो भी खींच लिए और उसके साथ छेड़छाड़ कर दी। इसके बाद पटवारी को लगा अंकुर ठीक नहीं है और उसने उससे दोस्ती तोड़ दी। अब वह कॉल कर उसे परेशान करने लगा। जब उसने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो वह उसे धमकाने लगा। जब महिला पटवारी ने उसका नंबर ब्लॉक कर दिया तो अंकुर उसके परिजन के नंबर पर कॉल करने लगा। वह उसे बदनाम करने की धमकी देकर ब्लैकमेल कर रहा है। इससे परेशान पटवारी जनकगंज थाने पहुंची और मामले की शिकायत की। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। 


Madhya Pradesh मध्यप्रदेश Gwalior ग्वालियर मेट्रीमोनियल वेबसाइट blackmail ब्लैकमेल महिला पटवारी Matrimonial Website Female Patwari Janakganj Area जनकगंज इलाके