ग्वालियर: डेढ़ घंटे जाम में फंसी महिला की ऑटो में डिलीवरी, बच्चे का नाम रखा 'ऑटो'

author-image
एडिट
New Update
ग्वालियर: डेढ़ घंटे जाम में फंसी महिला की ऑटो में डिलीवरी, बच्चे का नाम रखा 'ऑटो'

ग्वालियर में ट्रैफिक जाम के चलते एक महिला की ऑटो में डिलीवरी करानी पड़ी। जाम का आलम ये था की एम्बुलेंस भी महिला तक नहीं पहुंच पा रही थी। बहोड़ापुर के गणेश मंदिर इलाके में ऐसा जाम लगा कि ऑटो से हॉस्पिटल जा रही प्रसूता डेढ़ घंटे तक ट्रैफिक जाम में फंसी रही। दर्द से तड़पती महिला को देख परिवार भी घबरा गया।

ट्रैफिक जाम में गूंजी किलकारी

 दर्द से कराहती हुई महिला की चीख सुनकर पास से गुजर रही एक महिला ने बताया कि वो दाई मां है। महिला को जब हॉस्पिटल ले जाने का कोई रास्ता नहीं मिला तब फरिश्ता बनकर आई उस दाई मां ने ऑटो में ही महिला की सफलतापूर्वक डिलवरी करा दी। जाम खुला तो परिजन महिला और उसके नवजात बेटे को लेकर हॉस्पिटल पहुंचे। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।  अब अस्पताल सहित पूरा परिवार नवजात बेटे को ऑटो कहकर पुकार रहे हैं।

जाम के बावजूद पुलिस रही गायब

करीब डेढ़ घंटे तक बहोड़ार के गणेश मंदिर से सड़क पर जाम लगा। लोग बेहाल हुए यहां तक प्रसव तक कराना पड़ा, लेकिन इसके बाद भी पुलिस और ट्रैफिक अमला कहीं नजर नहीं आया। ऐसे में प्रसव के दौरान महिला या बच्चे को कुछ हो जाता तो उसके लिए कौन जिम्मेदार होता। 

- द सूत्र ऐप डाउनलोड करें : https://bit.ly/thesootrapp

- द-सूत्र को यहां फॉलो करें:

Facebook Twitter Instagram Youtube

auto auto delivery Gwalior pregnant women