पुलिसकर्मियों को आदेश: सही ढंग से पहनें वर्दी, पिस्तौल भी रखें तरीके से नहीं तो होगी कार्रवाई

author-image
एडिट
New Update
पुलिसकर्मियों को आदेश: सही ढंग से पहनें वर्दी, पिस्तौल भी रखें तरीके से नहीं तो होगी कार्रवाई

मध्यप्रदेश के ग्वालियर (gwalior) में SP अमित सांघी ने एक आदेश जारी किया है। इसमें पुलिसर्मियों को सही ढंग से वर्दी पहनने और पिस्तौल रखने का जिक्र किया है। SP अमित सांघी (sp amit sanghi) का कहना है कि वर्दी किस तरह से पहननी, हथियार किस तरह से रखना इस संबंध में पुलिस रेगुलेशन में और हमारे विभागीय परिपत्र समय-समय पर जारी हुए हैं। वहीं कुछ थानों में कर्मचारी सिविल में ड्यूटी कर रहे हैं। पिस्टल को बेल्ट में गलत तरीके से रखते हैं।

सीएसपी-एडिशनल एसपी को निर्देश

अमित सांघी ने कहा कि इस संबंध में आदेश दिया गया है कि थाने में सूचना संकलन में लगे कर्मचारी को छोड़कर सभी वर्दी में ड्यूटी करेंगे, सही ढंग से वर्दी पहनेंगे। सीएसपी, एडिशनल एसपी को निर्देश भी दिए हैं कि जब वे थानों पर जाएं तो देखें कि अनावश्यक कोई सिविल पहनकर न रहें। यदि कोई नियमों का उल्लंघन करेगा तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

Gwalior Police ग्वालियर पुलिस अमित सांघी The sootr news पुलिस वर्दी