इंदौर. अच्छी बॉडी बनाने की चाहत में युवा जिम ट्रेनर के बताए कई तरीकों को आजमाते हैं। ये तरीके युवाओं के लिए घातक साबित हो रहे हैं। ताजा मामला इंदौर के MIG इलाके का है। यहां जिम ट्रेनर ने युवक एजाज को स्टेमिना बढ़ाने और वेट गेन करने के लिए मेफेन्टरमाइन इंजेक्शन दिए थे। इसके बाद एजाज के प्राइवेट पार्ट में दिक्कत होना शुरू हो गई। एजाज ने डॉक्टर को दिखाया तो उन्होंने इंजेक्शन का साइड इफेक्ट होने की बात कही। इसके बाद युवक ने जिम ट्रेनरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
इन धाराओं में कार्रवाई: शिकायत में एजाज ने बताया कि वह कुछ महीनों से जिम जा रहा था। यहां के ट्रेनर शफीक और रईस ने उसे वजन और स्टेमिना बढ़ाने के नाम पर इंजेक्शन दिए। इसे लेने के बाद उसके यूरिन में दर्द के साथ जलन होने लगी। युवक ने जिम ट्रेनर रईस खान और जिम संचालक सोनू के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने जांच में माना की सोनू और उसका भाई डॉक्टर नहीं है। इसके बाद भी प्रतिबंधित दवाओं का डोज लोगों को दे रहे हैं। आरोपी एक इंजेक्शन की एवज में एक से पांच हजार रुपए तक वसूलते हैं। जिसके बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 336, 337, 34 और मध्य प्रदेश आयुर्विज्ञान परिषद अधिनियम 1987 की धारा 24 के तहत कार्रवाई की है।
जिम संचालक के खिलाफ पहले भी शिकायत: 32 साल की एक महिला सोनू की जिम में जाती थी। सोनू ने महिला को स्टेमिना बढ़ाने के लिए इंजेक्शन लेने की सलाह दी। महिला ने इंजेक्शन लिया, इसके बाद शरीर में इंफेक्शन शुरू हो गया। महिला के पैरों में परेशानी होने लगी। साथ ही पानी निकलने लगा। जिसके बाद महिला ने शिकायत की थी। वहीं, जिम एक्सपर्ट का मानना है कि जल्दी बॉडी बनाने लिए इस तरह का स्टेरॉयड सप्लीमेंट लेना पूरी तरह से हानिकारक है। इस तरह के सप्लीमेंट से लीवर और हार्ट में परेशानी हो सकती है। बॉडी बनाने के लिए नेचुरल तरीकों का ही उपयोग करना चाहिए।