GWALIOR.मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा कड़ा रुख अपनाये जाने के बाद ग्वालियर पुलिस ने बीते चौबीस घण्टे में शहर में कैफे की आड़ में चल रहे दो हुक्का बार पर छापामार कार्यवाही की और दो लोगों को हिरासत में लिया। इन हुक्काबार में हुक्के के साथ इसमें उपयोग की जाने वाली और नशीली सामग्री भी बरामद की गयी।
कैफे की आड़ में चल रहा था हुक्का बार
एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध शराब व ड्रग की खरीद-फरोख्त करने वालों तथा युवाओं को नशे की लत लगाने वालों के विरूद्ध प्रभावी अभियान चलाया जाकर प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। इसी दौरान सूचना प्राप्त हुई कि शहर के थाना क्षेत्रों में स्थित कुछ कैफे व रेस्टोरेंट की आड़ में युवाओं को हुक्के के माध्यम से नशाखोरी कराई जा रही है। उक्त सूचनाओं की तस्दीक कर कार्यवाही हेतु एसपी ग्वालियर ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर(पूर्व/अपराध) को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया।
सादा वर्दी की पहले रैकी
सीएसपी इन्दरगंज श्री मुनीश राजौरिया के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना पड़ाव पुलिस की संयुक्त टीम को कार्यवाही हेतु लगाया गया। टीम को मुखबिर के बताये स्थान विकास नगर, फूलबाग के पास स्थित पार्क एण्ड पफ कैफे में भेजा गया। सादा बर्दी में जब क्राईम ब्रांच की टीम कैफे के अन्दर गई तो वहां पर हुक्का सहित नशा करने वाले फ्लेवर काफी मात्रा में दिखे। कैफे पर छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को कुछ नाबालिग युवक भी हुक्के का इस्तेमाल करते हुए मिले, जिन्हे पुलिस टीम द्वारा समझाइस देकर छोड़ दिया गया। पुलिस द्वारा कैफे की आड़ में चलाये जा रहे हुक्का बार के संचालक सहित कैफे के दो कर्मचारियों को मौके से पकड़ लिया गया। पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में उनके द्वारा स्कूल/कॉलेज के युवाओं को हुक्के के माध्यम से अलग-अलग फ्लेवर का नशा कराना स्वीकार किया। पुलिस टीम को तलाशी के दौरान कैफे से काफी मात्रा में अलग-अलग प्रकार के हुक्के व नशे की सामग्री तथा कैफे के अन्दर पुलिस को ड्रग का नशा करने में उपयोग आने वाली सिल्वर फॉल्स भी मिली। पुलिस द्वारा कैफे संचालक सहित दो कर्मचारियों के खिलाफ थाना पड़ाव में प्रकरण पंजीबद्व कर कार्यवाही की जा रही है।
पटेल नगर में भी मिला हुक्का बार
पुलिस और क्राइम ब्रांच की एक टीम ने थाना प्रभारी विश्वविद्यालय निरीक्षक मनीष धाकड़ के नेतृत्व में पुलिस की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि पटेल नगर स्थित Borgue कैफे में कुछ युवक नशे का सेवन कर रहे हैं। पुलिस टीम जब पटेल नगर स्थित कैफे के अन्दर गई तो वहां पर हुक्का सहित नशा करने वाले फ्लेवर काफी मात्रा में पाये गये। कैफे पर छापामार कार्यवाही के दौरान पुलिस टीम को दो युवक भी हुक्के का इस्तेमाल करते हुए मिले जिन्हे पुलिस टीम द्वारा पकड़ लिया गया। तलाशी के दौरान पुलिस द्वारा कैफे के एक कर्मचारी को भी अपनी हिरासत में ले लिया। पुलिस द्वारा कैफे के कर्मचारी सहित दो पीने वालों को हिरासत में लेकर थाना विश्वविद्यालय में धारा 269 भादवि का प्रकरण पंजीबद्व किया गया।
सील कराये जाएंगे ये कॉफी शॉप
कॉफी शॉप की आड़ में नशे का कारोबार चलाने वाले इन कथित हुक्का बार को सील कराने के लिए भी पुलिस ने कार्यवाही शुरू कर दी है। एएसपी दंडोतिया ने बताया कि यह अभियान अब निरंतर जारी रहेगा।